गोरखपुर की इस कॉलोनी में बिना फीस पास हाे जाएगा नक्शा, जानें यहां मकान बनाना कितना आसान
जीडीए की खोराबार आवासीय योजना में 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड की कीमत में नक्शे का शुल्क भी शामिल होगा। इसके लिए भूखंड लेने वालों को मकान बनवाने के लिए अलग से नक्शा पास नहीं कराना होगा।
Gorakhpur Development Authority: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की खोराबार आवासीय योजना में 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड की कीमत में नक्शे का शुल्क भी शामिल होगा। इसके लिए भूखंड लेने वालों को मकान बनवाने के लिए अलग से नक्शा पास नहीं कराना होगा।
जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जीडीए की ओर से दिए जाने वाले स्टैंडर्ड डिजाइन पर आवास बनाए जा सकते हैं। प्राइवेट कालोनाइजर भी स्वीकृत लेआउट वाली कालोनी में यह सुविधा दे सकते हैं। जीडीए की ओर से स्टैंडर्ड डिजाइन दिया जाएगा। इसी के अनुसार निर्माण कराना होगा। लोग अपनी सुविधा के अनुसार आंतरिक परिवर्तन कर सकते हैं। लेकिन सेट बैक एवं खुले स्थान में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। मानक डिजाइन के विपरीत निर्माण के लिए शुल्क जमा करना होगा।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 के लिए अभी जून के आखिर तक इंतजार करना पड़ सकता है। जीडीए की ओर से बोर्ड से पास होने के बाद संशोधित प्रारूप को शासकीय समिति के पास भेज दिया गया है। उम्मीद है कि नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद शासकीय समिति महायोजना को लेकर बैठक करेगी। शासकीय समिति बैठक से पहले समिति की ओर से इसका अध्ययन किया जाएगा। किसी प्रकार का संशय होने पर जीडीए के अधिकारियों को उपस्थित होकर जानकारी देनी होगी।