Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Meerut 132 such criminals have their feet in the grave their history sheets closed

मेरठ में 132 ऐसे अपराधियों के कब्र में पैर, उनकी हिस्ट्रीशीट बंद

यूपी में मेरठ पुलिस ने 132 ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी है, जिनकी उम्र 65 साल से ऊपर है या वह बीमार हैं। अब इन अपराधियों की निगरानी नहीं की जाएगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मेरठMon, 2 Oct 2023 08:06 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ पुलिस ने 132 ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी है, जिनकी उम्र 65 साल से ऊपर है या वह बीमार हैं। अब इन अपराधियों की निगरानी नहीं की जाएगी। थानावार सर्वे करा यह कार्रवाई की है। वहीं, 104 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई और उनकी निगरानी की जा रही है। इनकी संख्या इस साल के आखिर तक 150 तक करने की तैयारी है। 

मेरठ पुलिस ने जिले में हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन का अभियान शुरू कराया था। बीट वार इनपुट मांगा था और नई लिस्ट मांगी थी। पिछले कुछ साल में 33 हिस्ट्रीशीटर की मौत होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा 132 ऐसे अपराधी मिले, जिनकी उम्र 65 साल से ऊपर हो चुकी है। कुछ तो 80 साल से ऊपर हो चुके हैं। ऐसे में इनकी हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई। सभी को सूचना दे दी गई है और थाने पर इनकी हिस्ट्रीशीट के रजिस्टर को बंद कर दिया गया है। 

104 नए अपराधियों की एचएस खोली गई
जिलेभर में 104 नए अपराधी चिन्हित किए गए, जिनकी क्राइम हिस्ट्री है और अभी तक कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में इन 104 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई। इन सभी की निगरानी शुरू कर दी जाएगी। अब जिलेभर में 2070 हिस्ट्रीशीटर अपराधी हो गए हैं। इनमें से ए और बी श्रेणी के हिस्ट्रीशीटर बनाकर इन्हें वर्गीकृत किया जा रहा है। 

मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बतााया कि जिले में जिन हिस्ट्रीशीटर की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है या फिर उम्र काफी हो चुकी है और काफी समय से अपराध से कोई वास्ता नहीं है, उनकी हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई है। 104 नए अपराधी की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें