लखनऊ में दबंगों ने बैंक संविदा कर्मी के घर किया पथराव, फायरिंग
राजधानी लखनऊ में डालीगंज के बरौलिया में मामूली विवाद में दबंगों ने बैंक में संविदा कर्मी के घर पथराव किया। फिर लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। मोहल्ले वालों को जुटता देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए भाग...
राजधानी लखनऊ में डालीगंज के बरौलिया में मामूली विवाद में दबंगों ने बैंक में संविदा कर्मी के घर पथराव किया। फिर लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। मोहल्ले वालों को जुटता देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले। हसनगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उनके बीच पहले से विवाद चल रहा था।
डालीगंज के बरौलिया निवासी सुरेश पंजाब नेशनल बैंक में संविदा कर्मी हैं। बेटे सूरज के मुताबिक, बुधवार देर रात पन्नालाल रोड निवासी आशीष जोशी अपने साथी अमन कश्यप, सौरभ वर्मा, विशाल चौरसिया और कई अन्य साथियों के साथ उनके घर पर आ धमका। सभी लोगों ने शराब पी रखी थी। उन लोगों ने सुरेश को घर के बाहर बुलाया। उनकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने लोहे की रॉड उनके सिर पर मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गए। मोहल्ले वालों को जुटता देखकर आरोपियों ने उनके घर पर पथराव कर दिया। लोगों ने उन्हें खदेड़ा। इस पर आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की और भाग निकले।
मोहल्ले वालों का कहना है कि सूचना के बावजूद हसनगंज पुलिस नहीं पहुंची। वे लोग कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सुबह आने को कहा। सूरज ने बताया कि सप्ताह भर पहले आरोपी आशीष जोशी नशे में धुत होकर उसके पिता से उलझ गया था। विरोध करने पर उसने देख लेने की धमकी दी थी। उनका कहना है कि आरोपी अक्सर पुलिस कर्मियों के साथ रहता है। इसी कारण पुलिस ने गुरुवार को मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।