Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Kaiserganj lok sabha the baraatis are ready but the groom is missing the party is silent why did Brij Bhushan Sharan Singh say this

कैसरगंज में बाराती तैयार, दूल्हा ही गायब, पार्टी चुप है; बृजभूषण शरण सिंह ऐसा क्यों बोले

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट चर्चा में है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कैसरगंज में बाराती तैयार, दूल्हा ही गायब, पार्टी चुप है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 25 April 2024 11:40 AM
share Share

यूपी के बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बीच यहां से टिकट को लेकर कयासों के बीच सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि कहा कि कैसरगंज में बाराती तैयार हैं पर दूल्हा ही गायब है। इस सीट पर पार्टी चुप है और कार्यकर्ता चैतन्य हैं। इसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में फिर खुद को कैसरगंज सीट से प्रबल दावेदार बताया। 

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कैसरगंज का नाम देश ही पूरी दुनिया में गूंज रहा। इस सीट को लेकर हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा है। टिकट में देरी होने पर लोगों को पता चला कि मैं कैसरगंज से सांसद हूं। उन्होंने राम चरित मानस की चौपाई उद्धृत की, होइहै वही जो राम रचि राखा। अगर ईश्वर ने यह तय कर रखा है तो हम क्या कर सकते हैं। बीजेपी सांसद बृजभूषण ने दावा कि एक घंटे पहले भी टिकट मिल जाए तो जीत भाजपा उम्मीदवार की ही होगी। सांसद बृजभूषण ने कहा अपने समर्थकों को टिकट को लेकर चिंता न करने का आश्वासन दिया। सांसद बृजभूषण बोले, जल्द ही कैसरगंज के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका के अमेठी रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि उनका यूपी में असर खत्म हो गया है। उसी असर के लिए ये लोग यहां प्रयास कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें