Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Aligarh a farmer was killed by roasting with bullets know what was the controversy

अलीगढ़ में किसान की गोलियों से भूनकर हत्या, जानिए क्या था विवाद

यूपी के अलीगढ़ जिल में एक किसान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हत्या के मामले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 4 April 2022 12:32 PM
share Share
Follow Us on

शेरघाटी थाने के रतनपुरा गांव के पास बुधवार को एक गहरे आहर में डूबकर ग्यारह साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान निकट के खंडैल गांव के यासीन खां के पुत्र इब्राहिम खां के रूप में की गई है। खंडैल गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरमानुल्लाह खान ने बताया कि वह बच्चा खंडैल में अपनी नानी रशीदा खातून के साथ रहता था। उसकी नानी खंडैल मध्य विद्यालय में बतौर रसोइया काम कर अपनी जीविका चलाती है। मौके पर पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा है। शेरघाटी थाने के सब इंस्पेक्टर अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि खंडैल से पड़ोस के गांव रतनपुरा में अपने मौसी के घर पैदल जा रहा बालक फिसल कर गहरे आहर में गिर पड़ा। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे शेरघाटी के अंचलाधिकारी एल. बड़ाइक ने मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें