Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Imran Masood s old VIDEO viral said mayawati s bsp not a party it is a gang tickets are sold auctions take place

बसपा पार्टी नहीं गिरोह है, टिकट बेचा जाता है, नीलामी होती है- मायावती के पास गए इमरान मसूद का पुराना VIDEO वायरल

इमरान के बसपा ज्वाइन करते ही उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह बसपा को पार्टी नहीं लुटेरों का गिरोह बता रहे हैं। मायावती पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि वहां टिकट बेचा जाता है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Oct 2022 07:39 PM
share Share

सपा नेता इमरान मसूद ने बुधवार को मायावती की बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली। खुद मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी की सदस्यता देते हुए बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी। इमरान को पश्चिमी यूपी का बसपा कोआर्डिनेटर बना दिया गया है। इमरान के बसपा ज्वाइन करते ही उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह बसपा को पार्टी नहीं लुटेरों का गिरोह बता रहे हैं। मायावती पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि वहां टिकट बेचा जाता है। टिकटों की नीलामी होती है। बसपा ज्वाइन करने के बाद मीडिया ने भी इमरान मसूद से उनके पुराने वीडियो में कही गईं बातों पर सवाल करना चाहा तो वह बिना जवाब दिए ही आगे बढ़ गए। 

इमरान मसूद के वीडियो में क्या है

इमरान मसूद का वायरल वीडियो लल्लन टॉप को दिया गया इंटरव्यू है। इसमें इमरान से जब बसपा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बसपा को पार्टी नहीं मानता हूं। मैं नहीं मानता की बसपा कोई राजनीतिक दल है। बसपा तो एक गिरोह है। बसपा राजनीतिक रूप से पैसे लूटने वालों का गिरोह है। जिस तरह से यहां टिकटों को बेचा जाता है, वह सीधे-सीधे लूट है। अपने शब्दों से पीछे नहीं हटूंगा इसे लूट ही कहूंगा। 

इमरान यहीं नहीं रुके। आगे वह कहते हैं कि यहां विचारधारा की नीलामी होती है। आपके पास बस पैसा होना चाहिए। आपके जेब में पैसा है तो आपको बसपा का टिकट मिल जाएगा। आपने दलित के खिलाफ चाहे कुछ भी किया हो उससे कोई मतलब नहीं है। पैसा दीजिये और बसपा का टिकट लीजिए। एक तरफ कोई दलितों के लिए लगातार काम कर रहा हो। दलितों के लिए अपनी जान भी दे रहा हो तो उसे टिकट नहीं मिलेगा। कोई दलित विरोधी आएगा और पैसे देकर टिकट ले जाएगा। 

इमरान मसूद का कद

सपा छोड़ बसपा में जाने वाले इमरान मसूद दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सहारनपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2012 और 2017 में विधान सभा का चुनाव लड़ा लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई। जबकि वर्ष 2007 में बेहट विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत दर्ज की थी। इमरान मसूद सहारनपुर के साथ ही वेस्ट यूपी का खासा चर्चित नाम हैं। वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे काजी रशीद मसूद के भतीजे हैं।

सपा से पहले इमरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव थे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 21 जनवरी 2022 वह कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। अभी हाल में हुए जिला पंचायत के सदस्य के उप चुनाव में भी उनके मुताबिक सपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा था। साथ ही सपा के नेताओं से उनकी पटरी भी नहीं बैठ पा रही थी। इन सभी कारणों के चलते वह पिछले कुछ दिनों से बसपा के संपर्क में थे। इसलिए बसपा में जाने की चर्चा जोरों पर थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें