Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Impenetrable security on Independence Day not only in UP assembly CM Yogi will hoist the flag such is the preparation

यूपी विधानसभा ही नहीं पूरे लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर अभेद्य सुरक्षा, सीएम योगी फहराएंगे झंडा, ऐसी है तैयारी

यूपी विधानसभा ही नहीं पूरे लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर अभेद्य सुरक्षा रहेगी। मुख्यमंत्री योगी ध्वजरोहण करेंगे। विधानभवन मार्ग पर होने वाले समारोह में अति विशिष्ट एवं विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 14 Aug 2022 10:23 AM
share Share

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजरोहण करेंगे। विधानभवन मार्ग पर होने वाले समारोह में अति विशिष्ट एवं विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जिसका जिम्मा पुलिस अधीक्षक स्तर के दो अधिकारी संभालेंगे। समारोह में आने वाले अतिथियों के साथ ही सामान्य लोगों को दिक्कत न हो। इसके लिए यातायात संचालन के लिए भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। 

शनिवार रात सुरक्षा से जुड़े इंतजामों को लेकर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 11 से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस पहले से ही सर्तकता बरत रही है। स्वतंत्रता दिवस के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस की यूनिट भी सक्रिय रहेंगी। शहर के 35 जगहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से राष्ट्रगान की धुन बजाई जाएगी। विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए साइबर सेल सक्रिय रहेगी। जिसकी मदद से आपत्तिजनक मैसेज, फोटो या वीडियो भेजने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

सुरक्षा में रहेंगे तैनात
दो एसपी, सात एएसपी, 17 सीओ, 29 इंस्पेक्टर, 192 दरोगा, 18 महिला दरोगा, 436 कांस्टेबल, 145 महिला कांस्टेबल, इटेलिजेंस के एसपी समेत 55 अधिकारी/कर्मचारी, चीफ फायर आफिसर समेत 32 अधिकारी, रेडियो शाखा से 34 अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं, यातायात संभालने के लिए 12 टीआई, 105 टीएसआई, 317 कांस्टेबल और 176 होमगार्ड भी मौजूद रहेंगे। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें