Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IIT student obscenity by removing clothes Police station in-charge measures now police will remain in BHU campus also

आईआईटी छात्रा के कपड़े उतारकर अश्लीलता के मामले में थाना प्रभारी नपे, अब बीएचयू कैंपस में भी रहेगी पुलिस

बीएचयू परिसर में आईआईटी की छात्रा के कपड़े उतारकर अश्लीलता करने के मामले में पहला एक्शन हुआ है। थाना प्रभारी को हटाते हुए लाइनहाजिर कर दिया गया है। साथ ही कैंपस में भी पुलिस की तैनाती का फैसला हुआ है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 3 Nov 2023 04:42 PM
share Share
Follow Us on

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आईआईटी की छात्रा के कपड़े उतारकर अश्लीलता करने के मामले में पहली कार्रवाई हुई है। इलाके के थाना प्रभारी की लापरवाही मानते हुए उन्हें हाट दिया गया है। इसके साथ ही फैसला लिया गया है कि अब बीएचयू परिसर में भी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएग।भेलूपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए लंका थाना के प्रभारी (एसएचओ) अश्विनी पांडेय को हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एसीपी सिंह ने कहा कि बीएचयू अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई और परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुछ निश्चित स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के चार मुख्य प्रवेश द्वारों के अलावा, परिसर में कुछ अन्य स्थानों पर भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल, परिसर की सुरक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैनात गार्डों द्वारा की जा रही है। 

एसीपी ने कहा कि पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की हैं। उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा हरे हैं और मोबाइल फोन सर्विलांस का भी उपयोग किया जा रहा है।

आईआईटी छात्रा के कपड़े उतरवाकर अश्लीलता से भारी आक्रोश
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से बुधवार की रात बुलेट सवार तीन युवकों ने शर्मनाक वारदात की थई। साथी छात्र के साथ परिसर में टहलने निकली छात्रा को असलहे के बल पर रोककर धमकाया गया। छात्र की पिटाई की और छात्रा के कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकतें की गईं। आरोपियों ने उसी हाल में छात्रा का वीडियो भी बनाया था।

सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आईआईटी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं परिसर स्थित राजपुताना चौराहे पर धरने पर बैठ गए। कई चक्रों की वार्ता के बाद परिसर की अलग चहारदीवारी सहित सुरक्षा कड़ी करने का भरोसा मिलने पर रात 9:15 बजे छात्र-छात्राओं ने धरना खत्म किया। हालांकि अब चहारदीवारी का बीएचयू के अन्य छात्र संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। 

क्या है पूरी घटना
आईआईटी बीएचयू से बीटेक कर रही छात्रा रात 1.30 बजे हॉस्टल से नाइट वॉक पर निकली थी। छात्रा के मुताबिक अगले चौराहे पर उसका एक दोस्त भी मिल गया और दोनों साथ चलने लगे। आईआईटी के पिछले हिस्से में स्थित करमनबीर बाबा मंदिर से थोड़ा पहले बुलेट सवार तीन युवक पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया। आरोप है कि तीनों के पास असलहे थे जिसके बल पर उन्होंने छात्र और छात्रा को धमकाया।

छात्रा का मुंह दबाकर अलग ले गए और अश्लील हरकतें कीं। इसके बाद आरोपियों ने उसके कपड़े उतरवा दिए और फोटो-वीडियो बनाया। छात्रा का मोबाइल भी छीना मगर कुछ देर बाद उसे लौटा दिया। आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। छात्रा वहां से भागकर एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई और किसी तरह जान बचाई। यहां से उसे सुरक्षाकर्मियों तक पहुंचाया गया।

रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश
इस मामले में छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में आईपीसी की धारा 354 ख, 504 और 66-ई आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी भेलूपुर ने दावा किया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।  मामले पर तात्कालिक रूप से आईआईटी प्रशासन ने कैंपस में रात 10 से सुबह 5 बजे तक सभी रास्ते बंद करने का आदेश जारी किया। आईकार्ड दिखाने वालों को बैरियर से आगे जाने दिया जाएगा।

एकजुट हुए विद्यार्थी, निदेशक कार्यालय घेरा
गुरुवार की सुबह घटना की सूचना के बाद आईआईटी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं राजपुताना चौराहे पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने आईआईटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दुस्साहिक व शर्मनाक हरकत करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। यहां लगभग दो घंटे चले धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने निदेशक कार्यालय का घेराव किया। तख्तियां, ढोल और लाउडस्पीकर के जरिए उन्होंने विरोध के स्वर बुलंद किए। उनकी मांग थी कि निदेशक को मौके पर बुलाया जाए और छात्रों की मांगें सुनी जाएं।

फोर्स के साथ पहुंचे एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने काफी देर तक प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया मगर वे मांगें पूरी होने तक धरना खत्म करने को तैयार न थे। शाम होते ही छात्रों ने आईआईटी हॉस्टल से हैदराबाद गेट रोड को खुद ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया।

जिमखाना मैदान में ओपन हाउस, पहुंचे पुलिस अधिकारी
देरशाम जिमखाना मैदान में ‘ओपन हाउस’ लगाया गया। सभी छात्र-छात्राओं के साथ निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन की मौजूदगी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस. चन्नप्पा ने बातचीत की। इस दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर बातचीत हुई। निदेशक ने विद्यार्थियों की सभी मांगें 24 घंटे में पूरी करने और कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आश्वासन दिया। इससे पहले दोपहर के वक्त निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने गेस्ट हाउस में आईआईटी और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। परिसर में सुरक्षा संबंधी योजना पर खाका तैयार किया गया। 

प्रियंका गांधी ने जताया गुस्सा, पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी की घटना पर नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘इस बात पर धिक्कार है कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक छात्रा अपने संस्थान के भीतर बेखौफ होकर चल तक नहीं सकती।’ घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी बयान जारी किया है।

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘बनारस में आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। विश्वविद्यालय परिसर में उस छात्रा के साथ जोर-जबरदस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।’ प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘क्या अब बीएचयू-परिसर और आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं?’

दूसरी तरफ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आईआईटी में हुई घटना पर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी घटना 2017 में भी हो चुकी है। जिसके बाद कई दिनों तक मालवीय प्रतिमा पर आंदोलन चला था। 

बनेगी आईआईटी की बाउंड्री, सप्ताहभर में फैसला
आईआईटी बीएचयू की सुरक्षा कड़ी करने के लिए चहारदीवारी खड़ी की जाएगी। गुरुवार को 11 घंटे से ज्यादा समय तक चले धरना और कई चक्र की बातचीत के बाद छात्र इस आश्वासन पर माने। सीपीडब्ल्यूडी और आईआईटी प्रोफेसरों की एक कमेटी चहारदीवारी निर्माण के लिए सर्वे करेगी और एक सप्ताह में रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपेगी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय से बातचीत कर खाका तैयार किया है।

जिमखाना मैदान में पुलिस अधिकारियों और आईआईटी निदेशक के साथ चली लंबी बातचीत के बाद अंतत: सुरक्षा संबंधी आश्वासनों पर छात्र माने। आईआईटी के रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव की तरफ से छात्रों को इस संबंध में लिखित सूचना उपलब्ध कराई गई है। 

इसके मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय से बातचीत के बाद कमिश्नर ने सीपीडब्ल्यूडी और आईआईटी के प्रोफेसरों की एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। कमेटी आईआईटी परिसर की चहारदीवारी निर्माण के लिए एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर शासन निर्माण संबंधी स्वीकृति और फंड मुहैया कराएगा। कमिश्नर से गर्ल्स हॉस्टल के बाहर और अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी जल्द लगाने का आश्वासन दिया है।

छात्रों से बातचीत में इसके अलावा आईआईटी बीएचयू को पुलिस की बीट के तौर पर निर्धारित करते हुए एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों की स्थायी ड्यूटी प्रॉक्टोरियल बोर्ड कार्यालय में लगेगी। परिसर में 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

इसके अलावा बीएचयू के कुलपति और प्रशासन से भी आईआईटी दोनों संस्थानों द्वारा साझा किए जाने वाले मार्गों की सुरक्षा के संबंध में वार्ता करेगा। इन आश्वासनों के बाद छात्रों ने खुशी जताई। परिसर की सड़कों और हॉस्टल के सामने देर तक जीत का जश्न चलता रहा।

सीएम योगी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी की घटना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर जानकारी ली। उन्होंने मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि साथ ही आईआईटी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर छात्र-छात्राओं के लिए ठोस सुरक्षा प्रबंध की समुचित व्यवस्था की जाए। 

मुख्यमंत्री अलग-अलग समय में तीन बार अधिकारियों से बातचीत कर घटना की जानकारी लेते रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हित में कड़े कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर मामले को सुलाझाया गया। तत्पश्चात से पूरे प्रकरण से सीएम कोअवगत करा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें