IIMC एल्युमिनाई: यूपी चैप्टर चलाएगा पौधरोपण अभियान, सदस्यों ने लिया संकल्प
आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन (इम्का) के यूपी चैप्टर ने पर्यावरण संरक्षण के साथ पौधरोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया है। लखनऊ के काफी हाऊस में इम्का यूपी चैप्टर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन (इम्का) के यूपी चैप्टर ने पर्यावरण संरक्षण के साथ पौधरोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया है। लखनऊ के काफी हाऊस में हुई इम्का की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले वार्षिक आयोजन इम्का 2024 अवार्ड के विषय में भी चर्चा हुई। आईआईएमसी के पूर्व छात्र मुकेश कुमार (2001-02 बैच), बिन्नी कुमारी (2022-23 बैच), आरती पटेल (2020-21 बैच) के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बैठक में यह संकल्प लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इम्का यूपी चैप्टर के सदस्य अपने कार्यस्थल के समीप एक पौधा सुरक्षा जाली के साथ रोपित करेंगे। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी सूचनाओं के प्रचार-प्रसार में हर संभव सहयोग करेंगे।
बैठक में डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला, लखनऊ मेट्रो के डीजीएम पंचानन मिश्रा, ऋषि सिंह, रणवीर, राशि लाल, इम्तियाज़ अहमद, विशाल कसौधन, प्रभात कुमार, ऐश्वर्य शिवम, राघवेंद्र सैनी, तौसीफ अहमद और राघवेंद्र शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।