Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you want to travel to Prayagraj then travel by Triveni Express train

प्रयागराज तक सफर करने का है मन तो इस गाड़ी से करें यात्रा, औरों से कम है इस ट्रेन का किराया

कोरोना वायरस के चलते 11 महीने से बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस फिर से चालू हो गई। इस ट्रेन के शुरू होने की खबर ने रेल यात्रियों के चेहरे पर खुशी ला दी है। खास बात ये है कि इस ट्रेन का और ट्रेनों से किराया...

Dinesh Rathour बरेली कार्यालय संवाददाता , Wed, 3 Feb 2021 03:02 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के चलते 11 महीने से बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस फिर से चालू हो गई। इस ट्रेन के शुरू होने की खबर ने रेल यात्रियों के चेहरे पर खुशी ला दी है। खास बात ये है कि इस ट्रेन का और ट्रेनों से किराया काफी है। बुधवार को दूसरे दिन बरेली जंक्शन पर पहुंची त्रिवेणी एक्सप्रेस से ढाई सौ से अधिक लोगों ने यात्रा की। रेल अधिकारियों का कहना है, लॉकडॉउन के कारण 25 मार्च 2020 की रात से त्रिवेणी एक्सप्रेस का भी संचालन बन्द कर दिया गया था।

बरेली वासियों के लिए लखनऊ की ओर जाने के लिए सबसे पसंदीदा त्रिवेणी एक्सप्रेस मानी जाती है। बरेली जंक्शन पर 11:10 बजे बुधवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक पर पहुँची। प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा था। लोगों को ट्रेन के आने का इंतजार था। कामर्शियल विभाग के मुताबिक, बुधवार को ट्रेन पर ढाई सौ से अधिक लोगों ने रिजर्वेशन कराएं। खास बात यह है कि अभी तक जितनी भी कोविड-19 स्पेशल ट्रेन चल रही हैं उनमें अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। त्रिवेणी एक्सप्रेस साधारण किराए पर ही संचालित की जा रही है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें