Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you want to spend the new year 2023 away from the crowd then these 5 hill stations are present near Meerut

नए साल पर भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो ये मेरठ के पास मौजूद है ये 5 हिल स्टेशन

अगर आप नए साल पर मेरठ के आसपास किसी हिल स्टेशन पर भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो आप इन पांच में से किसी भी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। यहां का वातावरण बेहद शांत है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, मेरठWed, 28 Dec 2022 04:23 PM
share Share

नए साल की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और इस बार नया साल वीकेंड पर पड़ रहा है यानी 1 जनवरी जिस दिन साल 2023 की की शुरूआत होगी उस दिन रविवार है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ किसी हिल स्टेशन पर सर्द हवाओं और खूबसूरत वादियों के बीच नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप एक छोटा ट्रिप लगा सकते हैं। 

औली

औली एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जहां लगभग हर समय बर्फ दिखाई देती है। इसलिए यह जगह साहसिक खेल प्रेमियों की पसंदीदा जगहों में से एक है। औली बद्रीनाथ के रास्ते में पड़ता है और धार्मिक पर्यटक यहां से चार धाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ) जा सकते हैं। यहां आप औली झील (दुनिया की सबसे ऊंची मानव निर्मित झील), नंदा देवी अभयारण्य देख सकते हैं। औली मेरठ से 319 किलोमीटर दूर है।

अल्मोड़ा हिल स्टेशन

मेरठ से 380 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा हिल स्टेशन है जहां से आप हिमालय के पहाड़ों की कुमाऊं पहाड़ी श्रृंखला देख सकते हैं। यह स्थान ऊंचे देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है, इसलिए यहां हमेशा ठंडी हवा बहती है। अगर आप खुली हवा और प्रकृति के बीच रहना चाहते हैं तो ये जगह आपको खूब पसंद आएगी। यहां आप कोसी नदी देख सकते हैं और कसार देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

चकराता हिल स्टेशन

मेरठ से 279 किलोमीटर दूर चकराता एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां से हिमालय पर्वत श्रृंखला, रंग-बिरंगे पक्षी और अल्पाइन वृक्षों के जंगल दिखाई देते हैं। इस स्थान पर कभी ब्रिटिश छावनी हुआ करती थी। यहां आप टाइगर फॉल्स, बुधेर और चिरिमिरी सनसेट पॉइंट पर जा सकते हैं।

जागेश्वर हिल स्टेशन

मेरठ से 350 किलोमीटर दूर जागेश्वर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राजमार्ग में अरटोला नाम के छोटे से गांव के पास जटा गंगा नदी घाटी में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। हरे-भरे देवदार के पेड़ के जंगल और ढेर सारे ज्योतिर्लिंग मंदिर इस जगह का मुख्य आकर्षण हैं। जटा गंगा नदी और इसकी धाराएं नंदिनी और सुरवी इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाती है। यहां आपको ज्योतिर्लिंग मंदिर, ऐरावत गुफा (गुफा), ब्रह्म कुंड और पुरातत्व संग्रहालय देखने को मिलेगा।

कनातल हिल स्टेशन

मेरठ से 238 किलोमीटर दूर कनातल एक छोटा सा सुंदर हिल स्टेशन है जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं। इसके केंद्र में स्थित एक सूखी झील है। धनोल्टी में इको-पार्क का भ्रमण और जंगलों में ट्रेकिंग यहां का मोस्ट फेवरेट एडवेंचर है। यहां आप धनोल्टी, सुरकुंडा देवी मंदिर, टिहरी बांध और कोडिया जंगल में घूम सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें