भीड़भाड़ से दूर पहाड़ों पर बिताना चाहते हैं नया साल तो लखनऊ के पास मौजूद हैं ये 5 हिल स्टेशन
अगर आप लखनऊ के पास किसी ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में हैं जहां आप प्रकृति की गोद में नए साल का जश्न (New Year 2023) मना सकें तो हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन बनाने जा रहे हैं जो आपको खूब पसंद आएंगे।
इस बार लखनऊ नहीं बल्कि कहीं और किसी पहाड़ी जगह पर सर्दी के बीच नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगह जहां आप जा सकते हैं। ये जगह लखनऊ से 350 से 400 किलोमीटर की दूरी पर है यानी आप आराम से 6 से 8 घंटे में इन जगहों पर पहुंच सकते हैं। ये जगह पहाड़ों पर है लिहाजा यहां आपको खूबसूरत वादियां के सात-साथ पहाड़ी खान-पान का भी स्वाद मिलेगा। टूरिस्ट प्लेस होने के नाते ये जगह पर्यटकों से भरी रहती है। इन जगहों पर पार्टी करने का अपना ही मजा है। आइए जानते हैं लखनऊ के आसपास कौन-कौन से टूरिस्ट प्लेस और हिल स्टेशन है।
पंगोट
अगर आप नैनीताल की भीड़भाड़ से दूर जाना चाहते हैं तो आप पंगोट चले जाएं। ये जगह लखनऊ से करीब 400 किमोलीटर दूर है और सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों के लिए ये उनकी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। पंगोट का मौसम हमेशा ठंडा रहता है। खास तौर पर गर्मियों में यहां लोग छुट्टियां मनाने आते हैं।
मुक्तेश्वर
नैनीताल से करीब 2,280 मीटर ऊंचाई पर स्थित मुक्तेश्वर लखनऊ से सबसे नजदीक हिल स्टेशनों में से एक है। ये जगह लखनऊ से करीब 405 किलोमीटर दूर है। मुक्तेश्वर पर्वत रॉक क्लाइंबिंग के लिए जाना जाता है। खूबसूरत हरी-भरी पगडंडियां और सेब के बाग यहां का मुख्य आकर्षण केंद्र है। लोग यहां पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग और हाइकिंग के लिए भी आते हैं। यहां भगवान शिव का प्राचीन मंदिर भी है जिसे 3 शताब्दी से अधिक पुराना कहा जाता है।
रानीखेत
लखनऊ से 422 किलोमीटर दूर रानीखेत लखनऊ के सबसे नजदीकी हिल स्टेशनों में से एक है। यह जगह खुशनुमा मौसम, हरियाली और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां से आप नंदा देवी की चोटियों का आनंद ले सकते हैं। रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट का मुख्यालय है। आप कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय भी जा सकते हैं।
अल्मोड़ा
लखनऊ से 429 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा भी लखनऊ के सबसे नजदीकी हिल स्टेशनों में से एक है जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं। अल्मोड़ा लंबे शंकुधारी पेड़ों और पहाड़ों के लिए जाना जाता है। अल्मोड़ा में मौजूद सदियों पुराने मंदिर इसे आध्यात्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान बनाते हैं।
पिथोरागढ़
लखनऊ से 440 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ लखनऊ के पास मौजूद एक और हिल स्टेशन है। इसे छोटा कश्मीर माना जाता है। इस जगह पर सर्दी में स्नो फॉल होता है। आप यहां स्थानीय होमस्टे का आनंद ले सकते हैं। पिथौरागढ़ भी घूमने के लिए कई जगहें हैं