Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you do not have a high security number plate then apply it otherwise you will be challaned

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है तो लगा लें नहीं तो होगा चालान, जांच अभियान 21 से

यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) की जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 19 May 2023 07:07 AM
share Share
Follow Us on

प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) की जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। विभाग की प्रवर्तन टीमें 21 मई से वाहनों का चालान करेंगी। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार के वाहनों में अब एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य है, जबकि बहुत ही सीमित संख्या में वाहन स्वामियों द्वारा अब तक एचएसआरपी लगवाया गया है। अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि वाहन स्वामी 20 मई तक एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लें, अन्यथा 21 मई से प्रवर्तन टीमें जांच अभियान चलाएंगी। इस दौरान जिस भी वाहन पर एचएसआरपी नहीं रहेगा, उनका नियमानुसार चालान किया जाएगा। 

अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान सभी प्रकार के वाहनों (कामर्शियल, निजी, बड़े व छोटे) की जांच की जाएगी और एचएसआरपी न होने की दशा में ऐसे वाहनों का चालान किया जाएगा। ऐसे वाहन स्वामी जिन्होंने एचएसआरपी की बुकिंग करा ली है, लेकिन एचएसआरपी प्राप्त नहीं हो सका है, वे बुकिंग रसीद दिखा सकते हैं। ऐसे वाहनों का चालान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना एचएसआरपी के वाहन न केवल अपराधिक कृत्यों में इस्तेमाल हो रहे हैं, बल्कि राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिना एचएसआरपी संदिग्ध वाहनों की पहचान मुश्किल होता है, जिसका अनुचित लाभ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उठा रहे हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें