शून्य या एक नंबर के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं तो फिटनेस नहीं
शून्य या 1 नंबर के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगी है तो इन वाहनों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय से नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में शून्य या 1 नंबर के वाहनों पर हाई...
शून्य या 1 नंबर के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगी है तो इन वाहनों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय से नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में शून्य या 1 नंबर के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है। उसके बावजूद लाखों की संख्या में ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं, जिन पर अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। जिन व्यावसायिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है, उनकी फिटनेस पहले से ही बंद है। संभागीय परिवहन कार्यालय में पहले से इन नंबरों के निजी वाहनों का कोई कार्य नहीं हो रहा है, अब फिटनेस भी बंद कर दी गई है। वहीं गुरुवार को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना फिटनेस करने पहुंचे आधा दर्जन से अधिक वाहनों को लौटना पड़ा। अगर नंबर प्लेट बुकिंग की आवेदन रसीद होगी तो राहत दी जाएगी।
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अभी तक महज 25 से 30 फीसदी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है। जिले में 11 लाख वाहन हैं, आगरा में 42 हजार व्यावसायिक वाहन हैं। इसमें से अभी तक 22 हजार व्यवसायिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। अभी तक करीब 20 हजार व्यावसायिक वाहनों में ही लगी है। वहीं करीब साढ़े सात लाख वाहनों पर अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। इसी तरह जिन निजी वाहनों के नंबर के अंत में शून्य या 1 हैं, उनमें 15 नवंबर तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एवं कलर कोडेड स्टीकर लगवाना अनिवार्य किया गया था। ऐसे जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगी है। उनकी फिटनेस बंद कर दी गई है।
संभागीय निरीक्षक प्राविधिक उमेश चंद कटियार ने बताया कि जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में शून्य या 1 है उन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है तो उनकी फिटनेस बंद कर दी गई है। अगर नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया है तो रसीद साथ लानी होगी। वहीं नंबर प्लेट न होने से प्रतिदिन कार्यालय से तमाम वाहन बिना फिटनेस कराएं लौट रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभी तक नहीं लगवाई गई है। लोग जल्द हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।