गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है तो देना होगा इतना जुर्माना, कार्रवाई शुरू
दो पहिया, चार पहिया व अन्य भारी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो कार्रवाई होगी। चेकिंग शुरू हो गई है। ऑनलाइन ट्रैकिंग के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया था।
दो पहिया, चार पहिया व अन्य भारी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो कार्रवाई होगी। चेकिंग शुरू हो गई है। ऑनलाइन ट्रैकिंग के लिए शासन द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया था। जिसके लिए 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन तय समय बीतने के बाद भी अभी तक एचएसआरपी नहीं लग सकी है। अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर वाहन स्वामी से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जायेगा।
चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाले ओवरलोड यात्री बस और माल ट्रक पर कार्रवाई में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जांच होगी। इस दौरान नंबर प्लेट नहीं होने पर पांच हजार अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। परिवहन मंत्री के निर्देश पर एक से 22 फरवरी तक ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चेकिंग अभियान में लखनऊ परिक्षेत्र में 1980 वाहनों का चालान काटे गए। 535 वाहन थानों में बंद कराए। उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र निर्मल प्रसाद ने बताया कि वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की भी जांच होगी।