Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If BJP comes to power you and I will be treated complaint lodged in commission on provocative statement of Imran Masood

बीजेपी आ गई तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा, इमरान मसूद के भड़काऊ बयान पर आयोग में शिकायत

इमरान मसूद के भड़काऊ बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। दरअसल, मसूद एक जनसभा में कहा था कि बीजेपी आ गई तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 13 April 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

भाजपा ने सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा भड़काऊ बयान दिए जाने की शिकायत  निर्वाचन अधिकारी से की है। इमरान के खिलाफ विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी मसूद ने जनसभा में वर्ग विशेष को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में फिर भाजपा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना। इमरान का यह बयान एक वर्ग विशेष में डर का माहौल उत्पन्न कर उन्हें दूसरे वर्ग से लड़ाने और विभिन्न कानूनों का घोर उल्लंघन है।

दरअसल इमरान मसूद सहारनपुर लोकसभा से तीसरी बार चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं। सहारनपुर लोकसभा सीट पर गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी है। इमरान मसूद का बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए एक बयान वायरल हुआ। इमरान मसूद एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहते हुए दिखे अगर यह भाजपा फिर से आई तो पहले मेरा और आपका इलाज कर देगी।
 
भगवान श्रीराम के प्रसंग के सुनाकर वोट मांगने का भी वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें वह अपने चुनाव प्रचार के दौरान भगवान श्रीराम के प्रसंग के साथ ही प्रसिद्ध कवि डा. कवि हरिओम पंवार की कविताओं को सुना रहे हैं। जिनके जरिए वह लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह विपक्षी पार्टियों पर भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करने को लेकर कटाक्ष करते भी नजर आ रहे हैं। इमरान मसूद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह प्रभु श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालते नजर आ रहे है। वीडियो लोकसभा क्षेत्र के सोना अर्जुनपुर क्षेत्र का तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जहां उन्होंने एक प्रसंग भी सुनाया कि जब भगवान राम जंगल में पहुंचे तो वन देवी ने सेवा करने की बात कही, उस समय भगवान राम ने कहा कि जिस रास्ते से मैं आया हूं उस रास्ते को साफ कर देना। उस रास्ते से उसका छोटा भाई भरत आएगा। हिन्दुस्तान में हिंदू बड़ा भाई है और मुसलमान छोटा भाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें