Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Identity from matrimonial website then made obscene video got married and grabbed 70 lakhs

मैट्रिमोनियल वेबसाइट से पहचान, फिर बना लिया अश्लील वीडियो, शादी कर हड़पे 70 लाख 

सेना के लांसनायक ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल कर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती ने शादी भी की।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 Aug 2023 11:57 PM
share Share
Follow Us on

सेना के लांसनायक ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल कर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पहले वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से शादी करा दी और इसके बाद पत्नी उनकी नकदी-जेवरात लेकर अपने मायके चली गई। इस मामले में अब 50 लाख रुपये की रकम फिर से मांगी जा रही है। विरोध करने पर घरेलू हिंसा की शिकायत की जा रही है। मामले में जांच का आदेश दिया गया है।

मेरठ के लावड़ रोड सोफीपुर स्थित कॉलोनी निवासी युवक सेना में लांसनायक है और वर्तमान में लद्दाख में तैनाती है। लांसनायक बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी देहात कमलेश बहादुर से मुलाकात की। बताया कि 10 अप्रैल 2019 को उन्होंने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइड पर अपना प्रोफाइल शादी के लिए बनाया था। इसी वेबसाइट के माध्यम से मोदीनगर निवासी एक युवती भारती से उनका परिचय हुआ। फोन पर बातचीत और वीडियो कॉल होने लगी। 

लांसनायक का आरोप है कि भारती ने उसे हनीट्रैप में फंसाकर कुछ अश्लील ऑडियो और वीडियो कॉल रिकार्ड कर ली। इन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए दबाव बनाया। 20 अक्तूबर 2020 को मोदीनगर के होटल रॉयल इन में दोनों परिवारों की मौजूदगी में शादी हो गई। 

शादी के बाद लूटने लगे
लांसनायक ने बताया कि जब उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी तो पत्नी भारती ने देहरादून में 225 मीटर के दो प्लॉट विकासनगर देहरादून में 35 लाख रुपये में खरीदे। दोनों प्लॉट के लिए लोन उनके वेतन पर लिया गया। बाकी भुगतान भी उन्होंने ही किया, लेकिन प्लॉट भारती ने अपने नाम पर लिए।

इसके अलावा करीब 20 लाख रुपये कैश और बाकी सामान लेकर 5 मई 2023 को भारती यहां से देहरादून चली गई। इस बारे में उसने कोई जानकारी भी नहीं दी। भारती ने देहरादून में घरेलू हिंसा की फर्जी शिकायत पुलिस को दी है। अब शिकायत वापस लेने के लिए 50 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। 

परिवार को फंसाने की धमकी
लांसनायक का आरोप है कि भारती लगातार परिवार पर मुकदमा दर्ज कराने और जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। ब्लैकमेल करते हुए 50 लाख रुपये मांग रही है। धमकी दी जा रही है कि मुकदमे में फंसाकर नौकरी छुड़वा देंगे और पुरानी वाली तमाम वीडियो-फोटो भी वायरल कर देंगे। 

एसपी कमलेश बहादुर के अनुसार लांसनायक ने गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की है। इस मामले में कुछ रिकार्डिंग और बैंक स्टेटमेंट भी दिए गए हैं। इस मामले में जांच के लिए सीओ दौराला को आदेश दिया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें