Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IAS Aparna U gets anticipatory bail in software scam

सॉफ्टवेयर घोटाले में फंसीं आईएएस अपर्णा यू को मिली अग्रिम जमानत, जानें पूरा मामला

आंध्र प्रदेश में साफ्टवेयर खरीद घोटाले में फंसीं यूपी कैडर की आईएएस अपर्णा यू को अग्रिम जमानत मिल गई है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले से अपर्णा को तात्कालिक राहत तो मिल गई है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 30 April 2023 05:07 PM
share Share

प्रतिनियुक्ति के दौरान आंध्र प्रदेश में साफ्टवेयर खरीद घोटाले में फंसीं यूपी कैडर की आईएएस अपर्णा यू को अग्रिम जमानत मिल गई है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले से अपर्णा को तात्कालिक राहत तो मिल गई है, लेकिन बुलाए जाने पर उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होना होगा। 

अपर्णा इस समय यूपी में नेशनल स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक हैं। उनके पति जीबीएस भास्कर को आंध्र प्रदेश सीआईडी की टीम बीती 16 मार्च को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार कर ले गई थी। अपर्णा आंध्र प्रदेश में कौशल विकास विभाग में थीं, जबकि उनके पति जीबीएस भास्कर नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत थे। भास्कर की गिरफ्तारी के बाद भी आंध्र प्रदेश सीआईडी की चार सदस्यीय टीम नोएडा आई थी। यह टीम नोएडा के सेक्टर-50 स्थित आलोक विहार-वन स्थित आईएएस के फ्लैट पर पहुंची थी। 

सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश में कौशल विकास परियोजना के लिए नोएडा की उसी कंपनी से सॉफ्टवेयर खरीदा गया था, जिसमें जीबीएस भाष्कर कार्यरत थे। दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर सॉफ्टवेयर की कीमत कई गुना बढ़ा दी गई थी। तत्कालीन सरकार ने साफ्टवेयर के लिए लगभग करीब 371 करोड़ का भुगतान कर दिया था। इस मामले में तत्कालीन सरकार के कई जिम्मेदार लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख