जानता हूं तुम्हारे बच्चे कहां रहते हैं, तलाशी लेने पर माफिया दिलीप मिश्रा ने फतेहगढ़ के जेलर को दी धमकी
तलाशी से बौखलाए प्रयागराज के माफिया दिलीप मिश्रा ने सेंट्रल जेल के जेलर को धमकी दे डाली। बोला, जानता हूं तुम्हारे दो बच्चे कहां रहते हैं। दिलीप कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर हमले मे आरोपी है।
तलाशी से बौखलाए प्रयागराज के माफिया दिलीप मिश्रा ने सेंट्रल जेल के जेलर को धमकी दे डाली। बोला, जानता हूं तुम्हारे दो बच्चे कहां रहते हैं। दिलीप कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर हमले और प्रयागराज के चर्चित डॉ. बंसल हत्याकांड में आरोपित है। रविवार देर शाम जेलर ने माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रयागराज जिले के लवायनकला, औद्योगिक क्षेत्र यमुनानगर निवासी दिलीप मिश्रा सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। 18 मार्च को उसे प्रयागराज में विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट/एडीजे के समक्ष पेशी पर भेजा गया था। रात 10:25 बजे वह वापस सेंट्रल जेल लौटा।
चीफ हेड वार्डर सतेंद्र सिंह, हवलदार शिवकुमार मौर्य व हेड जेल वार्डर को बुलाकर जेलर बद्रीप्रसाद ने दिलीप मिश्रा की तलाशी कराई। इस पर वह बिफर गया और अभद्रता की। किसी तरह उसे अंदर भेजा गया। कारागार के नियंत्रण कक्ष में फिर उसकी तलाशी कराई गई।
सुरक्षाकर्मी विकास कुमार व दोनों हेड जेल वार्डर से अभद्रता करते हुए दिलीप चिल्लाने लगा। इस पर जेलर ने समझा-बुझाकर उसे उच्चसुरक्षा बैरक भिजवाया। बैरक की ओर जाते जेलर को धमकाया। बोला - मैं तुम्हारे (जेलर) ऊपर झूठा आरोप लगाकर हाईकोर्ट में खिंचवा लूंगा।
जेलर ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जेलर ने कारागार के नियमों में उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा, कारागार के मुख्य भार साधक अधिकारी को परिवार सहित जानमाल की धमकी देने की धाराओं में फतेहगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।