पीसीएस अधिकारी पत्नी पर पति का बड़ा आरोप, बोला- प्रेमी संग मिलकर कराना चाहती है हत्या; वाट्सएप चैट वायरल
महिला पीसीएस अफसर के नाम से सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है। एक तरफ पति अपनी अफसर पत्नी पर आरोप लगा रहे हैं तो पत्नी ने भी 1 महीना पहले पति के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया था।
Husband- Wife dispute: यूपी के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन पर उनके ही पति ने हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनके पति पंचायती राज विभाग में फोर्थ क्लास कर्मचारी के तौर पर तैनात हैं। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या कराना चाहती है। जबकि अधिकारी ने इन आरोपों को झूठा बताया है।
महिला पीसीएस अफसर के नाम से सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है। एक तरफ पति अपनी अफसर पत्नी पर आरोप लगा रहे हैं तो पत्नी ने भी एक महीना पहले ही अपने पति के खिलाफ संगीन धाराओं में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पति ने बरेली में तैनात अपनी पत्नी और उसके पति पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का केस
महिला अफसर ने 7 मई 2023 को अपने पति के खिलाफ धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसका व्हाट्सएप लिंक करके उनके चैट को गलत तरीके से शेयर किया। इसके जरिए उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इसमें जेठानी की भी मिलीभगत है। अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब महिला के पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि एक अन्य अफसर के साथ उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों अश्लील चैटिंग करते हैं। दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची है।
पत्नी को पढ़ाने के लिए घरेलू काम तक किया
पति का दावा है कि उसने शादी के बाद अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए घरेलू काम तक किया है। वह एक होमगार्ड है। इसके बावजूद भी पत्नी को पढ़ा कर उसे अफसर बनाया और अफसर बनने के बाद उसकी पत्नी इस तरह की हरकत कर रही है।
जांच के आदेश
पति की शिकायत पर महिला अफसर के कथित प्रेमी (जो कि होमगार्ड कमांडेंट बताया जा रहा है) के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डीजी होमगार्डस बीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।