Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hurt by not being able to top 10th examination girl student jumped in Sharda canal Suicide after getting 81 percent marks

UP Board Result: सीतापुर में टॉप ना कर पाने से आहत लड़की ने नहर में कूदकर दी जान, मिले थे 81 % नंबर

सीतापुर में एक छात्रा ने टॉप ना कर पाने से आहत होकर जान दे दी। छात्र को 81 फीसदी नंबर आए थे लेकिन वो टॉपर नहीं थी। युवती घर से कोचिंग के लिए निकली और फिर नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

Atul Gupta संवाददाता, सीतापुरSun, 19 June 2022 05:47 PM
share Share

 यूपी बोर्ड का रिजल्ट किसी को खुशियां दे गया तो कहीं एक बेटी ने रिजल्ट के बाद अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पढ़ने में तेज और 81 फीसदी अंक पाने के बावजूद वह परेशान थी। आहत छात्रा ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। गोताखोर तलाश रहे हैं। वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी।  नहर किनारे बैग और साईकल पड़ी देख राहगीर ने बैग में कागज पर लिखे नाम और नंबर की सहायता से सूचना दी। 

महमूदाबाद कस्बे के एक विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा गरिमा वर्मा (17) पुत्री गिरीशचंद्र वर्मा का शनिवार की शाम परीक्षा परिणाम आया था। परीक्षा परिणाम में गरिमा को 81 प्रतिशत अंक मिले थे। उसे सिर्फ अर्थशास्त्र में 75 अंक मिले थे। बाकी विषयों में 80 फीसदी से अधिक हैं। परिजनों का कहना है कि इतने अधिक अंक से वह लोग खुश थे। मगर बेटी खुश नहीं थी। उसने कहा था कि उसके नम्बर कम आए। मगर उसने सबके साथ खाना खाया और आम दिनों की तरह बातें भी कर रही थी। रविवार की सुबह हमेशा की तरह महमूदाबाद कोचिंग के लिए निकली गरिमा नहर पटरी होते हुए लैल गांव के पास पहुंची। जहां उसने अपना कोचिंग ले जाने वाला बैग और साइकिल छोड़ दिया और शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। 

उसी रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर ने सड़क किनारे पड़ी साइकिल और बैग को देखकर उसे चेक किया और उसमें लिखे मोबाईल नंबर की सहायता से परिजनों को बैग और साइकिल पड़े होने की सूचना दी। आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में छात्रा के शव की तलाश शुरू करवा दी है। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें