Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़how did the uzbek woman get a fake aadhaar card arrested at the border trying to enter india

उज्‍बेकिस्‍तानी महिला को कैसे मिला फर्जी आधार कार्ड? भारत में घुसने की कोशिश करते बार्डर पर गिरफ्तार

महाराजगंज से लगी भारत-नेपाल सीमा पर एक उज्‍बेकिस्‍तानी महिला पकड़ी गई है जिसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है। एजेंसियों ने उसे भारत में घुसने की कोशिश करते वक्‍त पकड़ा। महिला को जेल भेज दिया गया।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , महाराजगंजWed, 16 Aug 2023 07:42 AM
share Share
Follow Us on

Uzbekistani Woman Arrested: यूपी के महाराजगंज से लगी भारत-नेपाल सीमा पर एक उज्‍बेकिस्‍तानी महिला पकड़ी गई है जिसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे भारत में घुसने की कोशिश करते वक्‍त पकड़ा। महिला को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। 

उधर, पुलिस और अन्‍य एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पकड़ी गई महिला का नाम दिलबर राखिमोवा बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में बताया कि वह भारत से नेपाल गई थी और वहीं से लौट रही थी।

स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर बार्डर पर था अलर्ट
बता दें कि स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल पर अलर्ट जारी किया गया था। सोमवार को एसएसबी के जवान मुस्‍तैदी से जांच कर रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे उज्‍बेकिस्‍तानी महिला पहुंची। उसके पासपोर्ट और वीजा पर नाम दिलबर राखिमोवा, निवासी उज्‍बेकिस्‍तान लिखा था जबकि आधार कार्ड पर नाम नुलिफर खान, निवासी साकेत फ्लैट नंबर तीन, मालवीय नगर नई दिल्‍ली लिखा था। फोटो असली मिली। 

महिला के खिलाफ भारत में फर्जी आधार कार्ड बनवाने का केस दर्ज किया गया है। एजेंसियां जांच में जुटी हैं। डिप्‍टी एसपी आभा सिंह ने इस बारे में बताया कि महिला एसएसबी पुलिस आव्रजनर के सहयोग से पकड़ी गई। सोनौली थाने में केस दर्ज कर उसकी जांच की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें