Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hotel me fix hui meeting raat bhar chala khane peene ka daur restaurant se businessman ke nikalte hi ladki ne lagaya rape ka aroop in bareilly

होटल में फिक्स हुई मीटिंग, रात भर चला खाने-पीने का दौर, कारोबारी के निकलते ही युवती ने लगा दिया रेप का आरोप 

स्टेशन रोड के एक होटल में प्रेम संबंधों में मिलन के बाद रेप का टवीस्ट आ गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने होटल के रजिस्टर आईडी समेत तमाम दस्तावेज खंगाले। मुकदमा लिखने और जेल भेजने को लेकर...

Dinesh Rathour बरेली। वरिष्ठ संवाददाता , Mon, 8 March 2021 12:04 AM
share Share

स्टेशन रोड के एक होटल में प्रेम संबंधों में मिलन के बाद रेप का टवीस्ट आ गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने होटल के रजिस्टर आईडी समेत तमाम दस्तावेज खंगाले। मुकदमा लिखने और जेल भेजने को लेकर एक वकील के जरिये 25 लाख रुपये की डील की गई। हालांकि अभी तक डील फाइनल नहीं हो पाई है। ब्लैकमेलिंग की जा रही है। पुलिस जेल का खौफ दिखाकर नोटों का वजन बढ़ाने में जुटी हुई है।

शहर के रहने वाले एक कारोबारी के युवती से प्रेम संबंध थे। कारोबारी युवती से मिलने जाता था। कभी युवती कारोबारी से मिलने बरेली आती थी। तीन दिन पहले स्टेशन रोड के एक बड़े होटल में दोनों की मीटिंग फिक्स हुई। होटल का एक सुइट बुक कराया गया। रेस्टोरेंट्स में खाने से लेकर पीने पिलाने का देर रात तक दौर चला। मिलने और प्यार मोहब्बत के बाद कारोबारी के वहां से निकलते ही युवती ने रेप का आरोप लगा दिया। युवती ने अपने दोस्त एडवोकेट को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्टेशन रोड चौकी के पुलिस वाले होटल पहुंचे। उन्होंने होटल के रजिस्टर सीसीटीवी चेक किये। होटल के रजिस्टर में दोनों लोगों की आईडी, मोबाइल नंबर और एड्रेस लिखे हुये थे। युवती ने कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही हालांकि इसके बाद उसने लिखित में पुलिस को तहरीर नहीं दी। युवती की ओर से एडवोकेट ने पुलिस के साथ मिलकर कारोबारी से डीलिंग शुरू कर दी। कारोबारी को ब्लैकमेल किया जाने लगा। रेप के मुकदमे में जेल जाने से बचाने के लिए कारोबारी से 25 लाख रुपये की डिमांड की गई। इतनी बड़ी रकम सुनते ही कारोबारी के होश उड़ गये। उसको धमकी दी गई कि उसने 25 लाख रुपये नहीं दिये तो फोटो और डिटेल उसकी पत्नी और बच्चों को भेज दी जाएगी। जिसके बाद कारोबारी खासा डर गया। उसने रुपये देने की हामी भर दी। लेकिन रविवार रात तक डील फाइनल नहीं हो पाई थी।

10 लाख देने को तैयार हो गया कारोबारी 
रेप के मुकदमे से बचने, जेल जाने और सामाजिक बेइज्जती, परिवार की निगाह में शर्मिंदगी से बचने के लिए कारोबारी ने 10 लाख रुपये देने की हामी भर दी। लेकिन युवती वकील और पुलिस 25 लाख रुपए लेने पर अड़े हैं। मामले को लेकर पुलिस समेत होटल इंडस्ट्री में खासी चर्चा है। इसी वजह से पुलिस ने अभी तक लालच के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। युवती भी कारोबारी को जेल भेजने के बजाय ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने के मूड में है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें