Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़holi being celebration today in cm yogi city gorakhpur will lead narsingh shobha yatra rss volunteers

सीएम योगी के शहर में आज मन रही होली, नृसिंह शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई

सीएम योगी के शहर गोरखपुर में होली मंगलवार को मनाई जा रही है। बतौर गोरक्षपीठाधीश्‍वर सीएम योगी RSS के बैनर तले घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की भव्य रंगभरी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।

Ajay Singh निज संवाददाता, गोरखपुरTue, 26 March 2024 06:08 AM
share Share

Holi in CM City: सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में होली मंगलवार (26 मार्च 2024)  को मनाई जा रही है। इस मौके पर बतौर गोरक्षपीठाधीश्‍वर सीएम योगी आरएसएस के बैनर तले घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की भव्य रंगभरी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। इस दौरान सीएम योगी संग पूरा गोरखपुर रंगों से सराबोर होगा। यह शोभायात्रा पूरे प्रदेश के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।

सामाजिक समरसता का स्नेह बांटने के लिए गोरक्षपीठाधीश्वर दशकों से श्री होलिकोत्सव समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से निकाली जाने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं। 1998 से 2019 तक शोभायात्रा का नेतृत्व करने वाले योगी वर्ष 2020 और 2021 के होलिकोत्सव में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इसमें शामिल नहीं हुए थे। वर्ष 2022 से वे पुनः शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। अब इसकी ख्याति मथुरा-वृंदावन की होली सरीखी है और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाले भगवान नृसिंह की शोभायात्रा का लोगों को इंतजार रहता है।

पहली बार ड्रेस कोड में दिखेंगे स्वयंसेवक
श्री होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज जालान बताया कि इस वर्ष पहली बार कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना सभा में 150 स्वयंसेवक एक ड्रेस कोड में दिखेंगे। वह सफेद कुर्ता, पीला गमछा और गले में सिटी लटकाए हुए शोभायात्रा में नजर आएंगे। शोभायात्रा को नियंत्रण में करने की पूरी जिम्मेदारी स्वयंसेवकों की होती है। इसलिए श्रद्धालुओं से अलग नजर आने के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। मनोज जालान बताया कि कार्यक्रम स्थल के मंच पर समिति के सदस्यों द्वारा गोरक्षपीठाधीश्वर का स्वागत किया जाएगा।

काला-नीला रंग और गुब्बारा होगा प्रतिबंधित

इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को गोरक्षपीठाधीश्वर आशीर्वचन देंगे। उनके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी का भी उद्बोधन होगा। स्वागत समारोह, ध्वजारोहण और संघ की प्रार्थना के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर भगवान नृसिंह की पूजा अर्चना कर आरती उतारेंगे। नगाड़ों की थाप के बीच शोभायात्रा का शुभारंभ हगा। शोभायात्रा में काला व नीला रंग तथा गुब्बारे का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है।

होलिका दहन के भस्म से रंगोत्सव का होगा शुभारंभ
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के रंगपर्व की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन या सम्मत की राख से तिलक लगाने के साथ होगी। पीठाधीश्वर के साथ ही मंदिर के प्रधान पुजारी एवं अन्य साधु-संत भी होलिका दहन के भस्म से रंगोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मंदिर में फाग गीत भी गाए जाएंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन भी होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें