Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़History sheet of Atiq Ahmed lawyer open cases registered in 9 cases including Umesh Pal murder case

अतीक अहमद के वकील की खुली हिस्ट्रीशीट, उमेश पाल हत्याकांड समेत 9 मामले में दर्ज हैं मुकदमे 

अतीक अहमद के वकील की हिस्ट्रीशीट खुल गई है। उसके खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड समेत कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल हत्याकांड में विजय मिश्र की भी संलिप्तता सामने आए थी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 10 July 2024 07:37 AM
share Share

माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र की भी हिस्ट्रीशीट खुल गई है। वह नैनी जेल में बंद है। कैंट थाने में खुली हिस्ट्रीशीट का नंबर 22-बी है। उसके खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड समेत कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल हत्याकांड में विजय मिश्र की भी संलिप्तता सामने आए थी। पुलिस ने अधिवक्ता विजय मिश्र को गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में नैनी जेल में बंद है।

सरायइनायत के ककरा गांव निवासी विजय मिश्र शहर में बेली रोड पर परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद वह फरार शूटरों और अतीक के परिवार के लोगों के संपर्क में था। पुलिस टीम इस मामले में फरार चली रही अशरफ की पत्नी और शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान विजय मिश्र पकड़ा गया था। बताया जाता है कि वारदात के बाद माफिया के परिवार को रकम की सख्त जरूरत थी। इसी दौरान एक प्रापर्टी का सौदा उसके मार्फत तय हुआ था। उसके खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों, साजिशकर्ता और मददगारों पर जो धाराएं लगी थी। वहीं धाराएं विजय मिश्र पर भी लगी थी। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि उमेश पाल की हत्या के चार दिन पहले उसने अशरफ से कई बार बात की थी। उमेश पाल हत्याकांड से पहले विजय मिश्र लगातार बरेली जेल में बंद अशरफ के लगातार संपर्क में रहा।

तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का दर्ज है मामला

विजय मिश्र के खिलाफ दरियाबाद के एक कारोबारी से तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का भी मुकदमा दर्ज है। रंगदारी देने से इंकार पर जान से मारने की धमकी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें