Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High security number plate not installed in 2 crore two wheelers in UP fine will have to be paid if caught

यूपी में 2 करोड़ दोपहिया में नहीं लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, पकड़े गए तो देना होगा जुर्माना

एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए दो पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2023 समाप्त हो गई। 2.15 करोड़ गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर नहीं है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Feb 2023 01:24 PM
share Share
Follow Us on

एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए दो पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2023 समाप्त हो गई। ऐसे में परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में पंजीकृत वाहनों के आकड़े जारी किए गए है। आकड़ों पर नजर डाले तो यूपी में पंजीकृत कुल 2 करोड़ 48 लाख 98 हजार 922 दो दोपहिया वाहनों में से सिर्फ 33 लाख 74 हजार 145 वाहनों में एचएसआरपी लगा है। ऐसे में समय रहते दोपहिया वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लगवाने वालों को चेकिंग में पकड़े गए तो पांच हजार रुपये जुर्माने के साथ जेब हल्की करनी पड़ेंगी। 

परिवहन विभाग के मुताबिक प्राइवेट वाहन, निजी वाहन और व्यवसायिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की तारीख एक साल पहले दी गई है। इस दौरान वाहन मालिकों ने अपने वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लगवाया और समय सीमा समाप्त हो गई है। विभाग से स्पष्ट कर दिया है कि अब नंबर प्लेट लगवाने की तारीख नहीं बढ़ेगी। ऐसे में लापरवाह वाहन मालिकों को जेब कटती रहेगी। 

नंबर प्लेट बनाने की क्षमता दोगुनी होगी 

परिवहन विभाग ने यूपी में एचएसआरपी बनाने वाले चार अधिकृत वेंडर नियुक्त किए गए हैं। हर वेंडर रोजाना 10 हजार नंबर प्लेट के हिसाब से 40 हजार नंबर प्लेट बन रहे है। वर्तमान में बगैर नंबर प्लेट वाले वाहनों की संख्या काफी है। इसलिए वेंडर से बात करके नंबर प्लेट बनाने की क्षमता को दोगुना किया जाएगा। 

अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने बताया कि दो व चार पहिया और व्यवसायिक वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख 15 फरवरी समाप्त हो गई है। अब तारीख बढ़ने की गुंजाइस नहीं है। ऐसे में चेकिंग के दौरान बगैर एचएसआरपी वाले वाहन मालिकों को जुर्माना भरना पड़ेगा। 
 
लखनऊ में 24 लाख वाहनों में से एचएसआरपी सिर्फ चार लाख में लगे 

लखनऊ में एक अप्रैल 2019 के पहले दो व चार पहिया और व्यवसायिक वाहन मिलाकर कुल 24 लाख 25 हजार 679 है। इनमें से एचएसआरपी लगे वाहनों की संख्या सिर्फ चार लाख पांच हजार 201 पाई गई। ऐसे में लखनऊ में अभी भी 20 लाख के करीब वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लगे है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें