हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए शुरू हुई बुकिंग, जानिए क्या है नियम
वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य होने से अब प्लेट बुक कराने के लिए साइबर कैफे पर लोगों की भीड़ लगने लगी है। आरटीओ कार्यालय के बाहर लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भीड़...
वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य होने से अब प्लेट बुक कराने के लिए साइबर कैफे पर लोगों की भीड़ लगने लगी है। आरटीओ कार्यालय के बाहर लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भीड़ रही।
बता दें कि सोमवार से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का लगा होना अनिवार्य हो गया है। वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर न होने पर जुर्माना और वाहन सील की कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का होना पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है। आरटीओ में भी जब वाहन स्वामी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की रजिस्ट्रेशन रसीद दिखाएगा, तभी आरटीओ में उसका काम होगा चाहे वह लाइसेंस हो, नाम ट्रांसफर हो या गाडी नाम कराने का काम हो। जानकारी देते हुए बताया कि आरटीओ कार्यालय में अभी तक एक लाख से ज्यादा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, बाकी का काम जारी है। वाहन चालक एजेंसी से भी बुकिंग करा रहे हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का काम देख रहे पुष्पेंद्र ने बताया कि जो लक्ष्य है, वह अभी पूरा नहीं हो पाया है। आरटीओ कार्यालय में साढ़े छह लाख वाहन पंजीकृत हैं। सुबह से ही आरटीओ कार्यालय के पास बने साईबर कैफे पर भीड़ रही। कैफे संचालक दानिश ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कम और वाहन की नंबर प्लेट बुक कराने वालों की भीड़ रही।