Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High Court reserves decision after completion of hearing in Abdullah Azam birth certificate case

अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

फर्जी बर्थ सर्टिफेकेट बनवाने के मामले में हुई सजा के खिलाफ आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा की पुनरीक्षण याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 14 May 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में हुई सजा के खिलाफ़ पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा की पुनरीक्षण याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है। मंगलवार को इस मामले में महाधिवक्ता अजय मिश्र ने सरकार का पक्ष रखा। याचिका पर न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह सुनवाई कर रहे हैं। 

कोर्ट ने महाधिवक्ता से सवाल किया कि जब इस मामले में अपराधिक साजिश की धारा 120 बी को जोड़ा गया तो इस धारा के तहत साक्ष्य क्यों नहीं जुटाए गए। मामले में अग्रिम विवेचना आदेश क्यों नहीं दिया गया। कोर्ट ने पूछा कि जन्म प्रमाणपत्र जारी करने वाली संस्था नगर निगम के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई। क्या जन्म प्रमाणपत्र एक मूल्यवान दस्तावेज़ है। इसके जवाब में कहा गया कि इसी जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर कई मूल्यवान दस्तावेज़ तैयार किए गए। महाधिवक्ता सरकार का पक्ष रखने के लिए अदालत से और समय चाहते थे। मगर कोर्ट इस पर सहमत नहीं हुई।आज़म खां के वकील पहले ही अपनी बहस पूरी कर चुके हैं। कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि आज़म खां, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे को रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने प्रकरण में सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है। सजा के खिलाफ आपराधिक पुनरीक्षण याचिका दायर हाईकोर्ट में दाख़िल की गई है। इसी याचिका के तहत अर्जी देकर जमानत मांगी गई है। विधानसभा चुनाव 2017 में अब्दुल्ला आजम स्वार से विधायक चुने गए थे। प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां तथा बाद में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ने  की शिकायत की थी। इस पर हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला का चुनाव रद्द कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। अब्दुल्ला आजम के शैक्षिक प्रमाण पत्र में उनकी जन्मतिथि एक जनवरी 1993 दर्ज है और नगर निगम लखनऊ से जारी प्रमाणपत्र में 30 सितंबर 1990 दर्ज है। आजम खां सहित तीनों के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें