Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High alert on Nepal border increased vigilance know the special reason

 नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई सतर्कता, जानिए खास वजह 

पड़ोसी नेपाल जिला बांके व बहराइच की सीमाएं स्थलीय रूप से जुड़ी हैं। काकोरी में यूपी एटीएस व पुलिस ने दो आतंकवादियों को कुकर बम सहित गिरफ्तारी के बाद रुपईडीहा स्थित एसएसबी की 42 वीं वाहिनी ने सतर्कता...

Amit Gupta वरिष्ठ संवाददाता, बहराइच Tue, 13 July 2021 11:50 AM
share Share
Follow Us on

पड़ोसी नेपाल जिला बांके व बहराइच की सीमाएं स्थलीय रूप से जुड़ी हैं। काकोरी में यूपी एटीएस व पुलिस ने दो आतंकवादियों को कुकर बम सहित गिरफ्तारी के बाद रुपईडीहा स्थित एसएसबी की 42 वीं वाहिनी ने सतर्कता बढ़ा दी है। भारत- नेपाल के बीच आने-जाने वालों की सतर्कता से जांच की जा रही है। कस्बे के पूरब व पश्चिम एसएसबी की चौकियों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।

रुपईडीहा कस्बे के पश्चिम पचपकरी, रंजितबोझा, शिवपुरा व बख्शी फारेस्ट तथा पूरब में निबिया, मनवरिया, मुंशीपुरवा तथा मलौनापुरवा आदि स्थानों पर एसएसबी की बीओपी हैं। इन पर भी सतर्कता बरती जा रही है। भारत-नेपाल के बीच लोगों का यात्री वाहनों के अलावा पैदल आवागमन का सिलसिला जारी होने के कारण रुपईडीहा बीओपी पर भारी जन दबाव रहता है। इस संबंध में एसएसबी की 42 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट सुमित भारद्वाज ने बताया कि रुपईडीहा बीओपी पर आने जाने वालों की डॉग स्क्वायड जिगर हैंडलर की ओर से लोगों व उनके साथ के सामान की बारीकी से जांच की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें