Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़high alert on indo nepal sonauli border due to indian young man death by nepali police bullet in pilibhit

नेपाली पुलिस की गोली से पीलीभीत में लड़के की मौत के बाद सीमा पर बढ़ी चौकसी

उत्‍‍‍‍तर प्रदेश के पीलीभीत में नेपाली पुलिस की गोली से भारतीय युवक की मौत के बाद इंडो-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया। सोनौली बार्डर पर भी सुरक्षा...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Fri, 5 March 2021 07:57 PM
share Share
Follow Us on

उत्‍‍‍‍तर प्रदेश के पीलीभीत में नेपाली पुलिस की गोली से भारतीय युवक की मौत के बाद इंडो-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया। सोनौली बार्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। निगरानी बढ़ा दी गई। हालांकि इसी दौरान सोनौली से सटे नौतनवा में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती होने से आए नेपाली युवाओं के हंगामे से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति मची रही, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मामला शांत हो गया।

भारत-नेपाल सीमा से जिला 84 किमी सटा हुआ है। बार्डर पूरी तरह खुला है। ऐसे में हाई अलर्ट के दौरान सुरक्षा एजेंसियां बेहद चौकन्ना रहीं। आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जाती रही। तीन दिन पहले नेपाली तस्करों ने सोनौली मे एसएसबी की महिला जवान पर हमला कर दिया था। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में बेलहिया में पहुंच नेपाल पुलिस के बैरियर को गिरा कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा को बंद कर दिया था। नेपाली युवक सीमा पार से हंगामा कर रहे थे। इसके जवाब में भारतीय सीमा में भी सोनौली के बाशिंदे एसएसबी के पक्ष में समर्थन होकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। सीओ नौतनवा के समझाने के बाद मामला शांत हुआ था। डीएम व एसपी ने नेपाल में स्थित अपने समकक्ष अफसरों से वार्ता की और फिर जाकर आवागमन बहाल हुआ था। इस वजह से सोनौली सीमा भी संवेदनशील बनी हुई है।

पीलीभीत मामले को लेकर सोनौली सीमा पर अलर्ट किया गया है। नेपाल से सटे इलाको में निगरानी कड़ी कर दी गई है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
मनोज कुमार सिंह, सेनानायक-22वीं वाहिनी एसएसबी

अगला लेखऐप पर पढ़ें