बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को लेकर अलर्ट, 9 जोन और 30 सेक्टर में बांटा मेरठ
बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर 6 दिसम्बर को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मेरठ को नौ जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा शहर और देहात में 18 प्वाइंट को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया...
बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर 6 दिसम्बर को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मेरठ को नौ जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा शहर और देहात में 18 प्वाइंट को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर शहर में पांच जोन और देहात में 4 जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा शहर और देहात में 15-15 सेक्टर भी बनाए गए हैं। हर जोन पर जोनल प्रभारी के रूप में एएसपी/सीओ की तैनाती रहेगी। सेक्टर प्रभारी के रूप में थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है। एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी एसएसबी लगाई गई है। इसके अलावा वज्र वाहनों की तैनाती इंदिरा चौक गोलाकुंआ और भूमिया पुल पर की गई है।
50 जगहों पर स्थाई पिकेट
6 दिसंबर को ही डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस भी है। ऐसे में मवाना, मलियाना अंबेडकर पार्क, मेडिकल, कंकरखेड़ा और शेरगढ़ी समेत शहर व देहात में 20 जगहों पर लगी मूर्तियों पर पुलिस तैनात रहेगी। 50 जगहों पर स्थाई पिकेट बनाई गई हैं।
ये हैं 18 अति संवेदनशील प्वाइंट
शहर में इंदिरा चौक, कोतवाली, रिठानी, मलियाना, नूरनगर चौराहा, सोतीगंज चौहारा, छिपी टैंक, ईदगाह चौपला, तेजगढ़ी, तिरंगा गेट और जाकिर कॉलोनी, एल ब्लॉक चौकी, मवीमीरा दौराला, किठौर, सरधना, मवाना, एल-ब्लॉक, हापुड़ अड्डा और घंटाघर। इन जगहों पर सेक्टर के रूप में मुख्यालय बनाया गया है और यहां पर थानेदार तैनात रहेंगे। हर जगह फायर टैंडर भी लगाए गए हैं।
- घुड़सवार पुलिस रहेगी भ्रमणशील
- ईव्ज चौपला से इंदिरा चौक, बुढ़ाना गेट और कोतवाली
- बेगमपुल से भैंसाली डिपो और सोतीगंज से जली कोठी
- हापुड़ अड्डा से गोलाकुंआ से होते हुए भूमिया पुल तक
- घंटाघर से केसरगंज और रेलवे रोड होते हुए ईदगाह