Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़high alert in uttar pradesh due to babri masjid demolition case verdict

बाबरी मस्जिद विध्‍वंस केस: फैसले को लेकर पूरे यूपी में हाई अलर्ट, कैसरबाग‍ बस अड्डे पर रोकी गई बसें

बाबरी मस्जिद विध्‍वंस पर फैसले को देखते हुए कैसरबाग बस अड्डे से बसों का आवागमन बंद किया गया है। सीतापुर रूट की बसें मडियांव में रोकी जा रही है। अयोध्या रूट की बसें कमता चौराहे के अवध बस अड्डे पर...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , लखनऊ Wed, 30 Sep 2020 12:34 PM
share Share
Follow Us on

बाबरी मस्जिद विध्‍वंस पर फैसले को देखते हुए कैसरबाग बस अड्डे से बसों का आवागमन बंद किया गया है। सीतापुर रूट की बसें मडियांव में रोकी जा रही है। अयोध्या रूट की बसें कमता चौराहे के अवध बस अड्डे पर ठहराव किया गया। 

शहर के भीतर बसों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगी। यात्री बस अड्डे के वेटिंग हाल में कैद। स्टेशन इंचार्ज शशीकांत ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर कुछ समय के लिए बसों का संचालन रोका गया है। अयोध्या में ढांचा विध्वंस के 28 साल पुराने मामले में आज फैसला आना था। इस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह समेत 49 आरोपी बनाए गए थे। इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 50 गवाह भी दुनिया से विदा हो चुके हैं। मामले में सीबीआई की अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

अदालत ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्‍वंस पूर्व नियोजित नहीं था। यह एक आकस्मिक घटना थी। अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस पर आने वाले फैसले को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया था। सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा प्रबंध और मजूबत करने के लिए अतिरिक्त रूप से 70 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई थी। जिलों के पुलिस कप्तानों को सेक्टर व्यवस्था लागू करके सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें