Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High alert in Uttar Pradesh before jumme ki namaz 132 company PAC and 10 company CAPF deployed with police

यूपी में जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट, पुलिस के साथ 132 कंपनी PAC व 10 कंपनी CAPF तैनात

पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है। सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंध रखने के लिए पुलिस के साथ 132 कंपनी PAC और 10 कंपनी CAPF की तैनात की गई है।

Shivendra Singh हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 June 2022 06:09 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में बीते दो शुक्रवारों को उठी हिंसा के मद्देनजर योगी सरकार और उनका पूरा अमला अलर्ट मोड पर है। कल (16 जून शुक्रवार) एक बार फिर से पुलिस, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस प्रशासन ने प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की और साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी संपर्क कर शांति की अपील की है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी तरह की समस्या ना आए। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंध रखने के लिए 132 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी सीएपीएफ की तैनात की गई है। इसके साथ स्थानीय पुलिस को भी जगह जगह लगाया गया है। एडीजी ने कहा कि जुमे से पहले पुलिस लगातार धर्मगुरुओं से बातचीत कर उनसे शांति पूर्ण जुमे की नमाज अदा कराने की अपील की।

एडीजी कानून प्रशांत कुमार ने कहा है शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं से संपर्क किया गया है। उनका सहयोग प्राप्त हो रहा है। बरेली में एक विरोध प्रदर्शन होने की बात कही गई थी। लेकिन उन्होंने अब अपने प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा ली है। इसके साथ ही हमारी सभी धर्मगुरुओं और शांतिपूर्ण लोगों के साथ बैठक हुई है। पुलिस इस संबंध में लगातार ऐसे लोगों से संपर्क स्थापित कर शांति की अपील की गई है। जिससे कल किसी तरह की समस्या ना हो इस संबंध में सभी धर्मगुरुओं के द्वारा शांति की अपील भी की जा रही है। इसके साथ ही जिन्होंने पहले अशांति फैलाई उनके खिलाफ निष्पक्षता और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई हो रही है।

अबतक 357 की गिरफ्तारी
प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में प्रदेश में गुरुवार सुबह तक 357 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, फिरोजाबाद में 20 और अंबेडकरनगर में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामल में 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस और नागरिक प्रशासन आगामी जुमे की नमाज को लेकर भी खासा सतर्क है। मुरादाबाद जिला प्रशासन ने जिले में लागू धारा 144 को तीन जुलाई तक बढ़ा दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें