Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High alert in UP police everywhere no effect of Bharat Bandh

यूपी में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा, भारत बंद का कोई असर नहीं

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के आह्वान का यूपी में कोई असर नहीं दिख रहा है। अभी तक कहीं कोई घटना सामने नहीं आई है। सब कुछ सामान्य है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 20 June 2022 11:39 AM
share Share

अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद के आह्वान का यूपी में कोई असर नहीं दिख रहा है। दोपहर तक कहीं से भी रास्ता जाम, प्रदर्शन या दुकानें आदि बंद कराने की कोशिश की कोई घटना सामने नहीं आई है। 

डीजीपी मुख्यालय ने बंद को लेकर रविवार को ही अलर्ट जारी किया था। सभी जिलों को व्यापक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे। सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले, पुलिस बल पर पथराव करने वाले और रास्ता जाम करके आम नागरिकों को मुसीबत में डालने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की हिदायत भी दी गई थी। पुलिस व आरएएफ के अलावा 132 कंपनी पीएसी पहले से मोर्चे पर है।

संवेदनशील जिलों में जोन स्तर से भी पुलिस बल आवंटित किया गया है। साथ ही सभी वरिष्ठ अफसरों को खुद फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्रदर्शन के कारण पहले से सख्ती बरती जा रही है। प्रदेश के 12 जिलों में प्रदर्शन के दौरान हुई घटनाओं में 34 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 242 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा शांतिभंग के आरोप में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत भी 145 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने के प्रयास भी चल रहे हैं। 

भारत बंद और भर्थना में प्रदर्शन की सूचना से हड़कम्प
इटावा में अग्निपथ स्कीम के विरोध में भर्थना में रेलवे ट्रेक जाम करने व रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करने संबधित वीडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सोमवार सुबह ही पुलिस, आरएएफ, जीआरपी ने पूरे स्टेशन परिसर को छावनी में परिवर्तित कर दिया था। सभी यात्री ट्रेनों के साथ स्टेशन परिसर में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा को लेकर भरथना रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक छावनी बना रहा। स्टेशन व रेलवे ट्रैक पर सुबह से ही एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, उपाधीक्षक विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल, कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

वहीं प्रदर्शन की सूचना पर एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ इटावा रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, आईटीआई चौराहा, भरथना चौराहा एवं जीआईसी ग्राउंड की सुरक्षा का निरीक्षण किया। भारत बंद के आवाहन पर थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें