दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी में हाई अलर्ट, शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान सोमवार को दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले में हुई हिंसा को देखते हुए यूपी में भी पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने...
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान सोमवार को दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले में हुई हिंसा को देखते हुए यूपी में भी पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देर शाम सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और हर हाल में शांति-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के बाद वापस लौटकर उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत वरिष्ठ अफसरों के साथ बातचीत कर सीएए विरोधी आंदोलन की स्थिति की समीक्षा की। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर होने के दौरान दिल्ली में हुई हिंसक झड़पों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया गया।
सूत्रों के अनुसार सीएए विरोधी आंदोलन के कारण संवेदनशील जिलों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों के पुलिस कप्तानों को हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटने की स्पष्ट हिदायत दी गई है। इससे पहले एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने अलर्ट के संबंध में एडवाइजरी जारी की। जिलों में अभिसूचना इकाइयों को सक्रिय रखने और हर सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को अलीगढ़ और कानपुर समेत कुछ जिलों में हुए प्रदर्शनों को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने का भरोसा भी दिलाया गया।