भारत बंद के वायरल मैसेज के बाद मेरठ में हाई अलर्ट, संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी
भारत बंद के मैसेज को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मेरठ अतिसंवेदनशील श्रेणी में है, इसलिए यहां जोन-सेक्टर और सब सेक्टर व्यवस्था बनाकर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है।
कानपुर हिंसा और भारत बंद के मैसेज को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मेरठ अतिसंवेदनशील श्रेणी में है, इसलिए यहां जोन-सेक्टर और सब सेक्टर व्यवस्था बनाकर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। ड्रोन से धार्मिक स्थलों और आसपास के इलाके में निगरानी कराई गई है। दंगा नियंत्रण योजना भी लागू कर दी गई है। पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक टीम को अलर्ट पर रखा है। कुछ संदिग्ध, जो सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर माहौल भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी धरपकड़ को टीम लगाई गई है।
शुक्रवार को यूपी में कुछ संगठन और लोगों ने बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर लगातार मैसेज और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ज्ञानवापी से लेकर पुराने मामलों का जिक्र इन मैसेज में किया जा रहा है। कई लोगों ने इन्हें अपनी व्हाट्सएप स्टेट्स पर शेयर कर दिया है। इसे लेकर इंटेलीजेंस के पास खुफिया इनपुट है। इसके बाद डीजीपी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
मेरठ में 7 जोन, 15 सेक्टर और 44 सब सेक्टर बनाए गए हैं। चार हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती कर दी है। हर जोन में एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर में इंस्पेक्टर और सब-सेक्टर में दरोगा की जिम्मेदारी रहेगी। प्रशासनिक अफसर साथ रहेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे।
दंगा नियंत्रण योजना लागू, शाम को रिहर्सल
शहर में दंगा नियंत्रण योजना लागू कर दी गई है। गुरुवार शाम पुलिस टीम के साथ अधिकारियों ने शहर में कई जगहों पर निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने रिहर्सल किया और अलग-अलग जगहों पर गुरुवार शाम मार्च निकाला गया। लोगों को बंद की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गई। यह भी बताया गया कि यदि कोई जबरन बंद कराने की कोशिश करेगा तो कार्रवाई होगी।
पीएसी और आरआरएफ भी तैनात
शहर में पीएसी और आरआरएफ की तीन कंपनी को लगाया है। इन्हें संवेदनशील जगहों पर पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ रखा जाएगा। कुछ पीएसी जवानों को हापुड़ अड्डे, कोतवाली, घंटाघर और भूमिया पुल पर तैनात किया गया है। कुछ टीम को एल-ब्लॉक चौकी और अन्य जगहों पर लगा दिया है।
20 दिसंबर हिंसा का भी रिव्यू
20 दिसंबर को इसी तरह का अलर्ट था और नमाज के बाद युवकों ने हिंसा कर दी थी। पुलिस पर हमला किया गया और गोलीबारी-पथराव हुआ था। छह लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी। 20 दिसंबर को लेकर हुई घटना के अनुसार पुलिस-प्रशासन अपनी प्लानिंग तैयार कर रहा है। जिन जगहों पर पूर्व में बवाल हुआ, वहां फोर्स पहले से तैनात की जाएगी और बाकी व्यवस्था रहेगी।
संदिग्धों की तलाश में लगाई स्पेशल टीम
सोशल मीडिया पर लिसाड़ी गेट और कोतवाली के कुछ लोगों ने भड़काऊ मैसेज वायरल किए हैं। इनकी जानकारी पर एडीजी और आईजी ने इनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया है। ये लोग छानबीन के लिए कोतवाली और लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। संदिग्ध आरोपियों के फोटो थाना पुलिस को दिखाए और पहचान का प्रयास किया गया। धरकपड़ के लिए कार्रवाई की गई।