दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।...
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। स्पेशल सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट किया गया है। प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने यूपी के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। यूपी के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
On DGP's instructions, all SSPs & security agencies of Uttar Pradesh instructed to remain on high alert after a person was arrested with IEDs from Delhi today by Delhi Police Special Cell: Prashant Kumar, ADG-Law & Order, Uttar Pradesh
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2020
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अबू यूसुफ नाम के आतंकी शनिवार सुबह गिरफ्तार किया। आतंकी के पास से दो आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं। अब इस आतंकी को लोधी कॉलोनी में स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में लाकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है, आतंकी दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। आतंकी ने कई जगह की रेकी भी की थी।
बता दें कि दिल्ली में 15 अगस्त को आतंकी हमले की चेतावनी सुरक्षाबलों ने जारी की थी। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस काफी सतर्क थी। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर तड़के कार्रवाई की और मुठभेड़ में आतंकियों को अरेस्ट कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस कुछ और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है।