Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hathras stampede: CM Yogi sought a report within 24 hours forensic team is on the spot

हाथरस कांड पर सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी, फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

Hathras stampede: हाथरस में हुई मौतों पर सीएम योगी ने एडीजी आगरा और कमिश्नर के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। उनसे 24 घंटे की भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 3 July 2024 08:08 AM
share Share
Follow Us on
हाथरस कांड पर सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी, फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हाथरस में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों चौ. लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह के साथ ही आला अधिकारियों को मौके पर भेजा है। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। उनसे 24 घंटे की भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री पल-पल की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। इसके साथ ही अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। हाथरस भगदड़ स्थल की जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है। 

एडीजी आगरा व अलीगढ़ कमिश्नर करेंगे जांच
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे की जांच के लिए एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। यह टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर पंद्रह दिन में रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।

मुख्य सचिव व डीजीपी घटनास्थल पर पहुंचे
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद पल-पल की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं। उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें