Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hathras Road Accident UP Roadways Buses Collide with each other 15 Passengers injured

हाथरस में आमने-सामने से टकराईं यूपी रोडवेज बसें, 15 यात्री घायल

हाथरस में यूपी रोडवेज की दो बसें आमने-सामने से टकरा गईं। इस भीषण सड़क हादसे में 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया जहां से गंभीर घायलों को अलीगढ़ रेफर किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, हाथरसMon, 22 July 2024 09:37 AM
share Share

हाथरस में भीषण सड़क हादसे में 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में दो बसें आमने-सामने से टकरा गईं। हादसा कासगंज रोड स्थित सिकंदराराऊ के गांव निहालपुर में पेट्रोल पंप के सामने हुआ। सुबह 7 बजे के लगभग यूपी रोडवेज बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसके चलते बसों के चालकों समेत 15 यात्री घायल हो गए। दोनों बसों की भीषण टक्कर से बेहद तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को हादसे की जानाकरी दी गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम धर्मेंद्र सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने तुरंत घायलों का प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद गंभीर घायलों को अलीगढ़ तथा हाथरस रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह बुलंदशहर डिपो की बस कासगंज की और से आ रही थी। दूसरी तरफ कासगंज डिपो की बस सिकंदराराऊ से कासगंज की ओर जा रही थी। गांव निहालपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही दोनों बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। 

पुलिस ने ग्रामिणों की मदद से घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम घायलों के उपचार में जुट गई और प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को अलीगढ़ तथा हाथरस रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों बसों की भीड़ंत में चालक भी घायल हो गए हैं। पुलिस हादसे की जानकारी के लिए सीसीटीवी की भी जांच करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें