Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hamirpur teacher Ashwani will be seen on the hot seat of KBC

केबीसी की हॉट सीट पर दिखेंगे हमीरपुर के शिक्षक अश्वनी, 11 साल से कर रहे थे इस पल का इंतजार

हमीरपुर के शिक्षक अश्वनी विश्वकर्मा कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते दिखेंगे। इसका प्रसारण पांच सितंबर की रात सोनी टीवी और सोनी लिव पर होगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 2 Sep 2023 07:31 PM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर के शिक्षक अश्वनी विश्वकर्मा कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते दिखेंगे। इसका प्रसारण पांच सितंबर की रात सोनी टीवी और सोनी लिव पर होगा। मुंबई से लौटकर आए अश्वनी ने बताया कि सदी के महानायक के सामने बैठने का अनुभव गजब का रहा। वह जितने महान कलाकार हैं उतने ही विनम्र व्यक्तित्व के मालिक भी हैं।  

गोहांड में चंदवारी गांव के कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अश्वनी के मुताबिक 29 अप्रैल से नौ मई तक केबीसी में इंट्री को लेकर रोज एक प्रश्न पूछा गया। उन्होंने प्रश्नों के उत्तर दिए, जिसके बाद चयन हो गया। इसके बाद ऑनलाइन प्रश्न भी पूछे गए, सही जवाब देने के बाद 26 मई को ऑडीशन के लिए मुंबई बुलाया गया। सारी बाधाएं पार कर जब वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट तक पहुंचे तो एक गाने के बोल को क्रम से सबसे पहले लगाने के बदले उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया। अश्वनी ने बताया कि 2012 में जब वह पढ़ाई कर रहे थे तबसे केबीसी में जाने के लिए प्रयासरत थे। 2016 में लेखपाल बन गए, तब भी कोशिश करते रहे। साल 2021 में अध्यापक बनने के बाद भी प्रयास जारी रखा और अंततः सफलता मिल गई। अश्वनी ने बताया, अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर खूब हंसी-मजाक भी हुआ। चैनल के नियम की वजह से उन्होंने जीती हुई रकम के बारे में जानकारी नहीं दी। केबीसी में उनके साथ पत्नी नमित्रा, पिता महेशचंद्र और मां लज्जावती भी थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें