Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Guddu Muslim stepson caught with bomb police sent to jail

गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा भी निकला बमबाज, पुलिस देसी बम से भरे थैले के साथ पकड़ा

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे पांच लाख के इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा भी बमबाज निकला। वह देसी बम से भरे थैला लेकर जाते हुए पकड़ा गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 June 2023 08:03 PM
share Share
Follow Us on

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे पांच लाख के इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा भी बमबाज निकला। वह देसी बम से भरे थैला लेकर जाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने रविवार को उसे जेल भेज दिया।

पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करके सनसनी फैला दी थी। गु्ड्डू के बम से ही एक सिपाही की भी मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक सालों पहले उसने चकिया के रहने वाली चांदनी से निकाह किया था। चांदनी के पहले पति से दो बच्चे थे। उसने अपने पति को छोड़कर गुड्डू संग शादी कर ली था। बाद में वह अपने चारों बच्चों के साथ रहता था और वहीं मीट की दुकान खोल ली। उमेश पाल हत्याकांड की जब पुलिस ने तहकीकात की तब चांदनी ने कहा कि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है। वह गुड्डू से अलग हो गई है और बच्चों को लेकर किराए पर पर रही है। लेकिन उसका बेटा आबिद अपने सौतेले बाप गुड्डू मुस्लिम के नक्शेकदम पर निकला।

पुलिस के मुताबिक 17 जून को खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा और सिपाही रवि ने घनश्याम नगर कॉलोनी के पास से आबिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से छह देसी बम बरामद किए गए। रविवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें