Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Grandson did such a horrific incident to implicate grandfather from playing PUBG in Deoria Uttar Pradesh

पब्जी खेलने से रोकते दादा को फंसाने के लिए पोते ने ऐसी खौफनाक घटना को दिया अंजाम, जानकर रूह कांप जाएगी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पब्जी खेलने से रोकने पर एक पोते ने अपने ही दादा के खिलाफ ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसे जानकर लोगों की रूह कांप गई। पोते ने ट्यूशन पढ़ने आए बच्चे का मर्डर कर दिया।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, देवरियाFri, 8 July 2022 03:33 PM
share Share
Follow Us on


उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बच्चे ने अपने दादा को सबको सिखाने के लिए ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया जिसे जानकर हर कोई हैरान है। आरोप है कि दादा को फसाने के लिए पोते ने ट्यूशन पढ़ने आए बच्चे का मुंह फेविक्विक से चिपकाकर हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी। ऐसा इसलिए ताकि दादा को पुलिस पकड़कर ले जाए और वो आराम से जिंदगी भर पबजी खेल सके। जानकारी के मुताबिक शिक्षक नरसिंह के पोते अरुण उर्फ गोलू को पबजी गेम खेलने की आदत थी और वो सारा दिन पबजी खेलता रहता था और कोई काम नहीं करता था। उसके दादा उसकी इस आदत से बहुत परेशान थे और उसे ऐसा ना करने को कहते थे। 

नरसिंह विश्वकर्मा के पास गोरख यादव का 6 साल का  बेटा संस्कार यादव  ट्यूशन पढ़ने आता था। जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को संस्कार यादव घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिवार वालों ने नरसिंह विश्वकर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि आज तो उनका बेटा ट्यूशन आया ही नहीं। गोरख यादव और उसके परिवार ने बच्चे की तलाश शुरू की। 

इस बीच आरोपी गोलू ने बच्चे के बैग से एक पन्ना फाड़ा और उसमें पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए पुलिस में ना जाने की हिदातय के साथ धमकी भरी चिट्ठी लिखी और बच्चे के घर के सामने वाले खेत में फेंक दी। बच्चे की खोज के दौरान आरोपी ने ही खेत में पड़ी उस चिट्ठी की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।

देर रात तक पुलिस ने मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की। इस दौरान जब गोलू से पूछताछ हुई तो वो पुलिस के सामने कुछ ही देर में टूट गया और आरोप कबूल कर लिए। उसके द्वारा बताए गई जगह से पुलिस ने बच्चे का शव बरामद तक पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना से इलाके में तनाव है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें