राज्यपाल आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का करेंगी दौरा, विभिन्न योजनाओं की करेंगी समीक्षा
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय आ रही हैं। उनके इस दौरे को विश्वविद्यालय में चल रहे भूमि बचाने के आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आ रही हैं। कुलाधिपति के इस दौरे को विश्वविद्यालय में चल रहे भूमि बचाने के आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि कुलाधिपति विश्वविद्यालय की योजनाओं पर समीक्षा और निरीक्षण भी करेंगी।
विश्वविद्यालय की भूमि बचाने के लिए रविवार को भी शिक्षक-कर्मचारियों और छात्रों का धरना और कार्य बहिष्कार जारी रहा। प्रशासनिक भवन के सामने रविवार को पूरे दिन विश्वविद्यालय परिवार के लोग बैठे रहे। इस दौरान नारेबाजी भी हुई और शासन से विश्वविद्यालय की जमीन का पट्टा निरस्त करने की मांग की गई। कर्मचारियों ने रविवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा।
सुरक्षा एजेंसियों ने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। मुख्य भवन, प्रवेश और निकास द्वार के साथ ही प्रशासनिक भवन व अन्य कार्यालयों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। शिक्षकों-कर्मचारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय की भूमि का पट्टा निरस्त करने के लिए महामहिम को ज्ञापन सौंपेंगे।
न्यास परिषद अध्यक्ष ने लिखा सीएम योगी को पत्र
संस्कृत विश्वविद्यालय की भूमि के प्रकरण में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि विश्वविद्यालय का इतिहास दो सौ साल से ज्यादा पुराना है। वर्तमान की आवश्यकतानुसार विश्वविद्यालय का परिसर छोटा है। इसे बढ़ाने के स्थान और छोटा करना ठीक नहीं है। उन्होंने बिजली विभाग को किए गए विश्वविद्यालय की भूमि के पट्टे को निरस्त करने की मांग की है।