Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़government teacher commits suicide by consuming poison after being cheated in love blames lekhpal

सरकारी टीचर ने इश्‍क में धोखा मिलने पर जहर खाकर दे दी जान, लेखपाल पर आरोप

इश्क में धोखा खाकर आहत हुई 32 वर्षीय सरकारी टीचर ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। करीब 10 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद लेखपाल बने युवक ने आठ महीने पहले ही दूसरी युवती से शादी कर ली।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, झांसीSun, 3 March 2024 05:38 AM
share Share

Government Teacher Suicide: इश्क में धोखा खाकर आहत हुई 32 वर्षीय सरकारी टीचर ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। पिछले करीब 10 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद लेखपाल बने युवक ने आठ महीने पहले ही दूसरी युवती से शादी कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर टीचर ने नवाबाद थाने में शिकायत की तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद भी लेखपाल शादीशुदा पत्नी को तलाक देकर युवती को शादी का झांसा देता रहा। इसके बाद फिर पलट गया। इससे डिप्रेशन में आकर युवती ने जहर खा लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। टीचर की बहन ने लेखपाल के खिलाफ सदर बाजार थाने में शकायत दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव में रहने वाली 32 वर्षीय सुमनलता अहिरवार अहरौरा गांव के सरकारी अध्यापक थी। सुमनलता का सदर तहसील के एक लेखपाल से पिछले करीब 10 साल से अफेयर चल रहा था। युवक 2015 में लेखपाल बना था। जबकि सुमनलता 2021 में टीचर बनी। परिजनों का आरोप है कि लेखपाल सुमनलता को शादी का झांसा देता रहा और जून 2023 में शादी कर ली। सुमनलता ने इसकी शिकायत नवाबाद थाना पुलिस से की। 

पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता कराया। इसके बाद भी लेखपाल ने उससे शादी का झांसा देकर मोबाइल पर बातचीत जारी रखी। सुमनलता ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। शुक्रवार को उसने जहर खा लिया। सदर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया किबहन किरनलता ने लेखपाल के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर में लेखपाल पर धोखा देने पर आत्महत्या की बात कहीं गई है। मामले की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख