Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gorkha jawan are now returning through sonauli border after theirs holiday leaves finished
छुट्टी खत्म होने के बाद वापस लौटने लगे गोरखा जवान, सोनौली बार्डर से मिली एंट्री
दशहरा की छुट्टी मनाकर बड़ी संख्या में गोरखा सैनिक अब भारत में अपनी ड्यूटी स्थल पर लौटने लगे हैं। सोमवार की सुबह सोनौली सीमा से होकर इन सैनिकों ने भारत में प्रवेश लिया। इसके साथ ही...
Ajay Singh हिन्दुस्तान टीम , महराजगंज Mon, 2 Nov 2020 05:49 PM
दशहरा की छुट्टी मनाकर बड़ी संख्या में गोरखा सैनिक अब भारत में अपनी ड्यूटी स्थल पर लौटने लगे हैं। सोमवार की सुबह सोनौली सीमा से होकर इन सैनिकों ने भारत में प्रवेश लिया।
इसके साथ ही भारत स्थित बैंकों में गोरखा पेंशनकारी भी बड़ी संख्या में आए। इसको लेकर सीमा स्थित एसएसबी के हेल्प डेस्क पर लंबी कतार लगी रही। सोमवार को 156 गोरखा सैनिक भारत में प्रवेश किए।
सीमा पर एसएसबी के हेल्प डेस्क पर नेपाल से भारत आने वाले सभी लोगों से सेल्प डिक्लियरेशन फार्म भराया गया। फार्म में जरूरी सूचनाएं अंकित कराने के बाद भी प्रवेश दिया गया।
दशहरा की छुट्टी खत्म हो गई है। छुट्टी खत्म होने के बाद गोरखा सैनिक भारत अपनी ड्यूटी पर लौट रहे हैं। सोमवार को 156 गोरखा सैनिक सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश किए।
आशुतोष सिंह, कोतवाल, सोनौली
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।