Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gorakhpur jail constable went to village on leave shoots his uncle condition serious

छुट्टी लेकर गांव गए गोरखपुर जेल के सिपाही ने अपने चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर

गोरखपुर जेल में तैनात सिपाही (हेड वार्डर) ने मंगलवार की रात परिवारिक विवाद में अपने चाचा को गोली मार दी। घटना के वक्त सिपाही छुट्टी लेकर अपने घर गाजीपुर गया हुआ था। घायल चाचा का वाराणसी में इलाज चल...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Wed, 27 Oct 2021 04:53 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर जेल में तैनात सिपाही (हेड वार्डर) ने मंगलवार की रात परिवारिक विवाद में अपने चाचा को गोली मार दी। घटना के वक्त सिपाही छुट्टी लेकर अपने घर गाजीपुर गया हुआ था। घायल चाचा का वाराणसी में इलाज चल रहा है। गोली उनके पेट में लगी है। उधर, सिपाही फरार बताया जा रहा है।

 

गाजीपुर ज़िले के मोहम्मदाबाद निवासी अंकित राय ने गोरखपुर जेल में हेड वार्डर के पद पर तैनात है। वे 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक का आकस्मिक अवकाश लेकर अपने घर गया था। इस बीच घर पर ही उसका पारिवारिक विवाद हो गया। जहां उसने मंगलवार को अपने चाचा को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से अंकित के चाचा गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले गए हैं। हालांकि अवकाश खत्म होने के बाद जेल में ड्यूटी जॉइन करना था,लेकिन अवकाश अवधि समाप्त होने पर भी तीन दिनों से अंकित अनुपस्थिति चल रहा है। बुधवार को जेल प्रशासन को घटना की जानकारी हुई।

 

मृतक आश्रित कोटे में हुई थी भर्ती

 

अंकित की पुलिस में भर्ती मृतक आश्रित कोटे में 2012 में हुई थी। 2018 से वह आजमगढ़ जेल से ट्रांसफर होकर गोरखपुर जेल में हेड वार्डर के पद पर तैनात हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें