Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Goons held husband wife hostage at gunpoint beat them with rod and looted 12 lakh

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद; तमंचे के बल पर बंधक बनाकर दंपती को रॉड से पीटा, 12 लाख लूटे

कानपुर देहात में रविवार रात बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। घर पर धावा बोलकर 12 लाख के जेवर और नगदी लूट ली। विरोध करने पर दंपति को तमंचे के बल पर बंधक बनाया और लोहे की रॉड से जमकर पीटा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुर देहातMon, 22 July 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर देहात में बदमाशों को किसी का डर नहीं है। दरअसल रविवार रात बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। घर पर धावा बोलकर 12 लाख के जेवर और नगदी लूट ली। विरोध करने पर दंपति को तमंचे के बल पर बंधक बनाया और लोहे की रॉड से जमकर पीटा। सूचना पर एएसपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। जख्मी पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये घटना मूसानगर थाना क्षेत्र के अकबराबाद का है। रामनाथ छत्तीसगढ़ की प्लास्टिक फैक्ट्री से रिटायर होने के बाद से गांव में रह रहे हैं। रविवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। रामनाथ व पत्नी करुणा देवी ने विरोध कर शोर मचाने की कोशिश की बदमाशों ने रॉड से हमला कर दिया। दंपति के सिर पर तमंचा तानकर अलमारी की चाबियां ले लीं और करुणा व उनकी पुत्रवधू के करीब 12 लाख के आभूषण व 20 हजार रुपये लूट ले गए।

जानकारी मिलने पर एएसपी राजेश पांडेय व सीओ भोगनीपुर संजय सिंह पहुंचे। लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें गठित की हैं। सीओ भोगनीपुर के मुताबिक एसओ मूसानगर को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देने के साथ पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें