Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Goodbye prayers to be held between Alert and Section 144 in UP 933 hotspots areas divided into zones and sectors

यूपी में अलर्ट और धारा 144 के बीच होगी अलविदा की नमाज, 933 हॉटस्पाट, जोन और सेक्टर में बंटे इलाके

प्रदेश भर की 29 हजार से अधिक मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा तीन हजार 865 ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। 933 हॉटस्पाट तय किए गए हैं। यहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

Yogesh Yadav वार्ता, लखनऊThu, 20 April 2023 09:22 PM
share Share
Follow Us on

 

यूपी में माफिया और पूर्व सांसद अतीक और पूर्व विधायक अशरफ की हत्या के बाद से धारा 144 लगा दी गई है। कई जिलों में अलर्ट भी घोषित है। अलर्ट और धारा 144 के बीच शुक्रवार को अलविदा की नमाज होगी। अगले दिन ईद भी पड़ रहा है। इसे देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए हैं। प्रदेश भर की 29 हजार से अधिक मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा तीन हजार 865 ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार 933 संवेदनशील स्थानों या हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। इसके साथ ही 849 जोन और तकरीबन ढाई हजार सेक्टरों में पुलिस व्यवस्था की जा रही है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि ईद के मद्देनजर शांति समितियों, धार्मिक नेताओं,बुद्धिजीवियों, पुलिस मत्रि और नागरिक सुरक्षा के प्रतिनिधियों के साथ कुल दो हजार 699 बैठकें आयोजित की गयी है। इस दौरान गैर-पारंपरिक कार्यक्रमों को आयोजित नहीं करने और सड़कों को अवरुद्ध करके किसी भी धार्मिक आयोजन को आयोजित नहीं करने के बारे में जानकारी दी गई। 

प्रवक्ता ने बताया कि स्वच्छता, बिजली आपूर्ति और अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनश्चिति करने के लिए एक हजार 561 समन्वय बैठकें की गईं। इसी तरह धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों, संचालकों और विभन्नि आयोजनों के आयोजकों के साथ 1871 बैठकें की गईं।

उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज व ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये मुख्यालय स्तर से 249 कंपनी पीएसी, एसडीआरएफ की तीन कंपनियां, सीएपीएफ की पांच कंपनियां और प्रशक्षिणाधीन 7000 सब-इंस्पेक्टर (फील्ड एक्सपोजर ट्रेनिंग के लिए) उपलब्ध कराए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि अलविदा नमाज के मौके पर सादे कपड़ों में महिलाओं और पुलिस कर्मियों की टीमों को भी तैनात किया जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरे और हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यूपी-112 के 4800 पीआरवी वाहनों से लगातार सघन पेट्रोलिंग की जा रही है।चिह्नित हॉटस्पॉट पर आंसू गैस के गोले, दंगा रोधी बंदूकें, पानी की बौछारें और वज्र वाहन तैनात किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खुफिया नेटवर्क और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय और सतर्क कर अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए विशेष कार्रवाई की जा रही है। असामाजिक/अराजक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने वाले क्षेत्रों को चन्हिति कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि अलविदा की नमाज और ईद-उल-फितर की निगरानी के लिए मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम पर राजपत्रित अधिकारियों को तैनात किया गया है और सभी जिलों से जुड़ी हर सूचना और कार्यक्रम पर लगातार नजर रखी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें