Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news recruitment for 145 posts starts in gorakhpur aiims apply online

Good News: गोरखपुर AIIMS में 145 पदों पर भर्ती शुरू, ऑनलाइन करें अप्‍लाई; जानें पूरी प्रक्रिया

Vacancy in Goprakhpur Aiims: यूपी के गोरखपुर एम्‍स में 145 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। परीक्षा, दिसम्‍बर में हो सकती है।

Ajay Singh हिंदुस्‍तान, गोरखपुरMon, 30 Oct 2023 05:37 AM
share Share

Jobs in AIIMS Gorakhpur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में चिकित्सकों के बाद अब कर्मचारियों की भी स्थाई नियुक्ति के दरवाजे खुल गए हैं। एम्स प्रशासन ने पहली बार कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। करीब 16 श्रेणियों में 142 पदों पर भर्ती के लिए एम्स प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी।

माना जा रहा है कि दिसंबर में परीक्षा होगी और दिसंबर के अंत तक परिणाम भी जारी हो सकता है। शनिवार को जारी हुई 142 पदों की वैकेंसी में नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके छात्रों के लिए सबसे अधिक मौके हैं। नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड वन के 57 पदों के अलावा क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर/ट्यूटर के 15 पदों पर भर्ती होनी है। हॉस्पिटल असिस्टेंट के 40 पद हैं। इसमें भी नर्सिंग का कोर्स कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं।

वहीं प्रयोगशाला में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन के आठ-आठ पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, कैशियर, लाइब्रेरियन, मेडिकल सोशल वर्कर, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, हॉस्टल वार्डेन, लोअर डिविजनल क्लर्क समेत करीब एक दर्जन पदों पर इक्का-दुक्का भर्तियां होनी हैं।

21 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
एम्स प्रशासन ने इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। एम्स की वेबसाइट पर आवेदन का पूरा विवरण है। एम्स के मीडिया प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स की आधिकारिक वेबसाइट httpsaiimsgorakhpur.edu.in पर अभ्यर्थी पूरा विवरण देख सकते हैं। इसमें पदों के सापेक्ष शैक्षणिक योग्यता, आयु व अन्य आवश्यक विवरण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

350 बेड का अस्‍पताल
एम्स में 350 बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है। जिसमें करीब 18 क्लीनिकल विभागों से मरीज भर्ती हो रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक, चर्मरोग, दंतरोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, मानसिक रोग, मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन और बालरोग विभाग के मरीज शामिल हैं। इस साल जुलाई में एम्स में एकेडमिक पीजी रेजीडेंट के लिए 33 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चली। इसके लिए जून के मध्य से ही काउंसलिंग चल रही थी। इसमें नीट पीजी क्वालीफाई कर चुके छात्र ही शामिल हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें