Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for the passengers of UP Bihar New Delhi New Jalpaiguri train flagged off
यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन को हरी झंडी
लंबे अरसे से बंद नई दिल्ली-न्यूजलपाई गुड़ी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से पटरी पर आएगी। कोरोना काल के चलते इस ट्रेन को संचालन रोका गया था। हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन न्यूजलपाई गुड़ी ट्रेन...
Yogesh Yadav मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता, Tue, 23 Nov 2021 10:01 PM
लंबे अरसे से बंद नई दिल्ली-न्यूजलपाई गुड़ी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से पटरी पर आएगी। कोरोना काल के चलते इस ट्रेन को संचालन रोका गया था। हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन न्यूजलपाई गुड़ी ट्रेन (12523) शनिवार व मंगलवार से चलेगी। जबकि नई दिल्ली(12524) से ट्रेन को रविवार व बुधवार से चलाया जाएगा।
रेल प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन 27 नवंबर से न्यूजलपाई गुड़ी से चलेगी। यहां से सुबह सवा आठ बजे चलकर ट्रेन अगली सुबह मुरादाबाद व दोपहर 12.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से ट्रेन का दोपहर बाद 3.05 बजे चलकर अगले दिन शाम साढ़े छह बजे न्यूजलपाई गुड़ी पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार, किशनगंज होकर जाएंगी।
-
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।